IPL 2020: SRHvsDC- केन विलियमसन: लौट आया सनराइज़र्स हैदराबाद का 'लकी चार्म'?

    • Author, वात्सल्य राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली

सनराइज़र्स हैदराबाद मंगलवार सुबह तक आईपीएल-13 की सबसे फिसड्डी टीम थी.

लेकिन रात गहराने तक हैदराबाद ने टूर्नामेंट के 10वें मैच तक पॉइंट टेबल में टॉप पर रही टीम दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दे दी.

162 रन बनाने वाली हैदराबाद की टीम ने दुबई में स्टार बल्लेबाज़ों वाली दिल्ली टीम को सिर्फ़ 147 रन बनाने दिए.

जीत के हीरो राशिद

जीत का सेहरा स्पिनर राशिद ख़ान के सिर बंधा. भुवनेश्वर कुमार ने भी उनका अच्छा साथ दिया.

वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के अलावा सोशल मीडिया पर क्रिकेट की चर्चा करने वाले अनगिनत फैन्स आख़िरी ओवरों में टी नटराजन की गेंदबाज़ी पर भी फिदा रहे. उनकी सटीक यॉर्कर ने बहुत से फैन्स के दिल पर दस्तक दे डाली.

लेकिन, ये तीनों गेंदबाज़ उन पिछले दो मैचों में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जिनमें सनराइज़र्स हैदराबाद को बैंगलोर और कोलकाता की टीमों से हार झेलनी पड़ी थी.

हैदराबाद टीम पर नई रंगत

प्लेइंग इलेवन में 'नई एंट्री' दो थीं. केन विलियमसन और अब्दुल समद. जीत के बाद गेंदबाज़ों के दबदबे के शोर में इन दो बल्लेबाज़ों के रोल की ज़्यादा बाद भले ही न हुई हो लेकिन जीत का 'एक्स फैक्टर' या मैच का टर्निंग प्वाइंट इन्हीं के बल्ले से निकला.

दुबई की पिच पर बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं था. डेविड वॉर्नर और जॉन बेयरस्टो जैसे बिग हिटर्स भी रन बनाने में जूझ रहे थे. हैदराबाद की टीम पहले पांच ओवर में सिर्फ़ 24 रन बना सकी थी.

वार्नर हाथ खोलने लगे तो पवेलियन लौट गए. मनीष पांडेय फेल हो गए और आईपीएल करियर में 147 का सॉलिड स्ट्राइक रेट रखने वाले बेयरस्टो का दिल्ली के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट कुल जमा 110 रहा तो समझा जा सकता है कि वो रन बनाने में किस कदर जूझ रहे होंगे.

लय में दिखे विलियमसन

लेकिन उसी पिच पर विलियमसन सबसे अलग दिख रहे थे. सबसे अलग अंदाज़ में खेल रहे थे. हर गेंद उनके बल्ले के बीचोंबीच आ रही थी और बल्ले से टकराकर फ़ील्डर्स के बीच से रास्ता भी तलाश रही थी.

विलियमसन 12वें ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए आए तो स्कोरबोर्ड पर 92 रन ही जुड़े थे. विलियमसन ने अपना पहला चौका अमित मिश्रा पर जड़ा. एनरिच नोर्जे और मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर चौके जमाकर खेल की रंगत बदलने का रास्ता तैयार किया.

समद की अच्छी शुरुआत

वहीं, बेयरस्टो के आउट होने के बाद विकेट पर आए अब्दुल समद रन तो सिर्फ़ 12 बनाए लेकिन आईपीएल के पहले ही मैच में ध्यान खींचने में कामयाब रहे.

आईपीएल में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के चौथे खिलाड़ी बने अब्दुल समद ने सिर्फ़ सात गेंदें खेलीं और एक चौका और एक छक्का जमाया.

समद को पिछले मैच में 31 गेंद में 30 रन बनाने वाले ऋद्धिमान साहा की जगह आजमाया गया था.

विलियमसन के 26 गेंद में 41 रन और समद की नाबाद पारी ने ही हैदराबाद को 162 रन तक पहुंचाया.

ऐसे जीती हैदराबादी टीम

और जब पिच से जीत की खुशबू उठने लगी हो तो राशिद ख़ान और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी पीछे कैसे रहती.

भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ की छुट्टी कर दी.

चार ओवर में सिर्फ़ 14 रन देने वाले राशिद ख़ान ने कप्तान श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे उन तीन बल्लेबाजों के विकेट लिए जिन पर दिल्ली का सबसे ज़्यादा दारोमदार था.

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने तारीफ़ चार ओवर में 34 रन देने वाले अभिषेक शर्मा की भी की.

काम आई विकेट के बीच दौड़

मुश्किल पिच पर सही रणनीति ने भी हैदराबाद का काम आसान किया. कप्तान वार्नर ने मैच के बाद कहा, "बाउंड्री लगाने में मुश्किल हो तो हम तेज़ी से रन के लिए दौड़ते हैं."

दिल्ली के ख़िलाफ़ ये रणनीति खूब काम आई. हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने कुल 11 चौके और चार छक्के जड़े. यानी बाउंड्री के जरिए 68 रन बने. तीन रन वाइड गेंदों से मिले. बाकी 91 रन बल्लेबाज़ों ने दौड़कर बनाए.

पस्त क्यों हैं पंत?

हैदराबाद टीम ने लय हासिल कर ली लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऋषभ पंत हमउम्र विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के बीच जारी रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं.

संजू सैमसन दो उम्दा पारी खेल चुके हैं. सोमवार को मुंबई के लिए ईशान किशन ने भी जबरदस्त पारी खेली. ऋषभ पंत के पास भी मंगलवार को बल्ले का दम दिखाने का मौक़ा था लेकिन वो इसे भुना नहीं सके. वो 27 गेंद में सिर्फ़ 28 रन बना सके.

हालांकि, दिल्ली के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन भी उम्दा रहा. ख़ासकर कागिसो रबाडा का जिन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)