IPL 2020: KKRvsRR-कोलकाता के गेंदबाज़ों के आगे राजस्थान के बल्लेबाज़ों का सरेंडर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रोक दिया है. कोलकाता ने बुधवार को दुबई में खेले गए लीग के 12वें मुक़ाबले में 37 रन से जीत हासिल की.

कोलकाता की ओर से जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. राजस्थान की ओर से सिर्फ़ टॉम करन बल्ले का दम दिखा सके. उन्होंने नाबाद 54 रन बनाए. वो मैच के टॉप स्कोरर भी रहे.

खराब रही शुरुआत

राजस्थान की शुरुआत खराब रही. कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस का शिकार बन गए. वो सिर्फ़ तीन रन बना सके. पिछले दो मैचों के हीरो संजू सैमसन भी नहीं चले. वो नौ गेंदों में आठ रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बने.

राजस्थान को तीसरा झटका सातवें ओवर में जोस बटलर के रूप में लगा. वो 21 रन बनाकर मावी की ही गेंद पर आउट हुए.

नागरकोटी का डबल धमाल

अगले ओवर में कमलेश नागरकोटी ने रॉबिन उथप्पा की छुट्टी कर दी. वो सिर्फ दो रन बना पाए. इसी ओवर में उन्होंने रियान पराग को आउट कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया. छह गेंद खेलने वाले पराग के बल्ले से सिर्फ़ एक रन निकला.

42 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद राजस्थान की उम्मीदें पिछले मैच में चमत्कार करने वाले राहुल तेवतिया पर टिकीं. उन्होंने एक छक्का जरूर लगाया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. तेवतिया 14 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए.

राजस्थान की पहली हार

14वें ओवर में राजस्थान को सातवां झटका लगा. श्रेयस गोपाल 5 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर स्टंप्स हो गए. अगले ओवर में जोफ़्रा आर्चर वरूण का दूसरा शिकार बने. 15 ओवर पूरे हुए तो राजस्थान के खाते में सिर्फ़ 90 रन थे और उसके आठ विकेट गिर चुके थे.

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जयदेव उनदकट आउट हुए. वो सिर्फ नौ रन बना सके.

19 वें ओवर में टॉम करन ने तीन छक्के जड़े और 35 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. लेकिन उनकी कोशिश हार का अंतर कम करने वाली ही रही.

कोलकाता- 174/6 (20 ओवर)

इसके पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी का न्योता पाने वाली कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए. कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल अच्छी लय में थे लेकिन दूसरे ओपनर सुनील नरेन रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. वो सिर्फ़ 15 रन बना सके.

इसके बाद गिल ने नीतीश राणा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. राणा 10वें ओवर में 22 रन बनाकर राहुल तेवतिया का शिकार बन गए.

गिल ने बनाए 47 रन

12 वें ओवर में जोफ़्रा आर्चर ने गिल को भी पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 34 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए.

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक आर्चर का दूसरा शिकार बने. वो सिर्फ़ एक रन बना सके.

आंद्रे रसेल ने तीन छक्के जड़े और 14 गेंदों पर 24 रन बनाए. उनकी पारी पर अंकित राजपूत ने ब्रेक लगाया.

आर्चर ने लिए 2 विकेट

पैट कमिंस ने 10 गेंद में 12 रन बनाए. वो टॉम करन का शिकार बने.

इयॉन मोर्गन 34 और कमलेश नागरकोटी आठ रन बनाकर नाबाद रहे और कोलकाता के स्कोर को 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन तक पहुंचा दिया.

राजस्थान के लिए आर्चर ने सिर्फ़ 18 देकर दो विकेट लिए. राजपूत, जयदेव उनदकट, करन और तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)