#NZvsIND: रॉस टेलर ने न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाई

इमेज स्रोत, AFP
हैमिल्टन में भारत के ख़िलाफ़ हुआ पहला वनडे मैच न्यूज़ीलैंड ने जीत लिया है.
जीत के लिए 348 रनों का पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड की टीम ने छह विकेट के नुक़सान पर 48.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड ने चार विकेट से मैच जीत लिया. न्यूज़ीलैंड की जीत के हीरो रहे रॉस टेलर, जिन्होंने शानदार शतक लगाया.
टेलर ने न सिर्फ़ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी को भी बेकार कर दिया. ये वनडे में रॉस टेलर का 21वाँ शतक था.
न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकल्स ने 85 रन जोड़े. गप्टिल 32 और निकल्स 78 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूज़ीलैंड की ओर से बेहतरीन साझेदारी की रॉस टेलर और कप्तान टॉम लैथम ने. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. लैथम 69 रन बनाकर आउट हुए.
उस समय तक मैच न्यूज़ीलैंड के पाले में जाते दिखना शुरू हो गया था.
हालांकि इसके बाद न्यूज़ीलैंड ने दो विकेट और गँवाए. लेकिन रॉस टेलर डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिला दी. टेलर 109 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय पारी

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले श्रेयस अय्यर के शानदार शतक के साथ-साथ केएल राहुल और विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य रखा था.
श्रेयस अय्यर 103 रन बनाकर आउट हुए. ये वनडे में उनका पहला शतक था. केएल राहुल ने जबकि विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली.
हैमिल्टन में तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का पहला मैच हुआ. इससे पहले भारत पाँच टी-20 मैचों की सिरीज़ 5-0 से जीत चुका है.
न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
रोहित शर्मा और शिखर धवन की ग़ैर मौजूदगी में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को मौक़ा दिया. दोनों का ये पहला वनडे मैच था.
दोनों ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन ज़्यादा देर तक वे नहीं टिक पाए. पृथ्वी शॉ पहले 20 रन बनाकर आउट हुए, तो मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के दो विकेट 54 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला.
अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की. तो दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर ने भी कोहली का अच्छा साथ निभाया.
तीसरे विकेट के लिए कोहली और अय्यर ने 102 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद अय्यर और केएल राहुल ने आक्रामक और बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 292 तक ले गए.
श्रेयस अय्यर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया. लेकिन वे जल्द ही 103 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने 107 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













