श्रेयस अय्यर और पंत ने तोड़ा सचिन और अजय जडेजा का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, RANDY BROOKS

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत की ओर से रनों की बारिश हुई.

विशाखापट्टन में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी की चर्चा ज़ोरों से है.

लेकिन भारत की पारी में एक और शानदार रिकॉर्ड बना, जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल का कोई योगदान नहीं था.

और ये रिकॉर्ड बनया श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने. 47वें ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर एक ओवर में 31 रन बनाए.

शानदार रिकॉर्ड

रिषभ पंत

इमेज स्रोत, Reuters

जो एक दिवसीय मैच में एक ओवर में भारत की ओर से बना सर्वाधिक रन है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के नाम था.

इन दोनों ने 1999 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक ओवर में 28 रन बनाए थे. उस समय गेंदबाज़ी कर रहे थे न्यूज़ीलैंड के सीजे ड्रम.

लेकिन पंत और अय्यर ने 31 रन बनाकर अब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वेस्टइंडीज़ की ओर से रोस्टन चेज़ ने 47वाँ ओवर फेंका. चेज़ की पहला गेंद नो बॉल था, जिस पर श्रेयर अय्यर ने एक रन बनाए और एक रन नो बॉल पर मिला. अगली गेंद पर रिषभ पंत ने एक रन लिया. जबकि दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्का मारा. हालांकि एक बार ऐसा लगा कि वे बाउंड्री पर कैच आउट न हो जाएँ.

लेकिन गेंद पियरे के हाथों से होती हुई बाउंड्री पार कर गई. चेज़ की तीसरी गेंद पर अय्यर ने फिर छक्का मारा. चौथी गेंद पर अय्यर के बल्ले से चौका निकला. जबकि पाँचवीं और छठी गेंद पर श्रेयर अय्यर ने दो लगातार छक्के मारे.

यानी चेज़ की गेंद पर कुछ यूँ रन बने. 2 (नो बॉल),1, 6, 6, 4, 6, 6.

वैसे एक ओवर में सबसे ज़्यादा 36 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स के नाम है. उन्होंने नीदरलैंड्स के डीएलएस वैन बंज के एक ओवर में छह छक्के मारे थे.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ़ 25 गेंदों पर 73 रन जोड़े. इसी से अंदाज़ा मिलता है कि दोनों ने कितनी धमाकेदार पारी खेली.

रिषभ पंत 16 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 53 रन बनाए.

भारत ने 50 ओवर में पाँच विकेट पर 387 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 159 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)