विराट कोहली बने टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, Reuters
भारत के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है.
928 अंकों के साथ कोहली नंबर वन हैं, जबकि स्मिथ उनसे पाँच अंक पीछे हैं.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता में हुए डे-नाइट टेस्ट मैच में 136 रनों की पारी खेली थी.
जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एडिलेड टेस्ट में स्मिथ सिर्फ़ 36 रन ही बना पाए थे.
वॉर्नर को भी फ़ायदा

इमेज स्रोत, EPA
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर ने 335 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
इस शानदार पारी की बदौलत वॉर्नर ने 12 स्थान ऊपर पहुँचकर अब पाँचवें नंबर पर हैं.
हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट ने 226 रनों की पारी खेली थी. इसी वजह से वे टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
वे भी सातवें नंबर पर हैं, जबकि भारत के अजिंक्य रहाणे छठे नंबर पर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












