IND vs BAN: बांग्लादेश ने तीसरे ही दिन घुटने टेके, पारी से जीता भारत

इमेज स्रोत, TWITTER/BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को इंदौर टेस्ट में महज़ तीसरे दिन ही हराकर सिरीज़ में एक-शून्य की बढ़त बना ली है.
भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया है. यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की लगातार छठी जीत है.
भारत के लिए इस मैच के नायक रहे पहली पारी में 243 रनों की मैराथन पारी खेलने वाले मयंक्र अग्रवाल और मैच में सात विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी.
मयंक अग्रवाल को 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया.
बांग्लादेश की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी तो वह 343 रनों से पीछे थी. लेकिन दूसरी पारी में भी वो भारतीय गेंदबाज़ों के 69.2 ओवरों का ही सामना कर सकी और 213 रनों पर ऑल आउट हो गई.
बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल की एक खिलखिलाती हुई तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, "इस समय भारतीय खेमे का मिज़ाज कुछ ऐसा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्रिकेट एक्सपर्ट रजनीश गुप्ता ने लिखा है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत को सबसे ज़्यादा पारी की जीत मिली हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत दस टेस्ट एक पारी से जीत चुका है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
दोनों पारियों में भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा
मैच में भारतीय टीम ने खेल की सभी विधाओं में शानदार प्रदर्शन दिखाया. टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम पहली पारी में महज़ 150 रनों पर आउट हो गई थी. मोहम्मद शमी ने तीन और उमेश यादव, इशांत शर्मा और रविचंद्र अश्विन ने दो-दो विकेट लिए थे.

इमेज स्रोत, Twitter/BCCI
जब भारतीय टीम पहली बारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उसने बताया कि वह क्यों कई महीनों से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनी हुई है. महज़ आठवां टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल ने अपना दूसरा दोहरा शतक जमाया. उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 86, रविंद्र जडेजा ने 60 और चेतेश्वर पुजारा ने 54 रनों का योगदान दिया.
कप्तान विराट कोहली ने 493 रनों पर पारी घोषित कर दी.
बांग्लादेश को पारी की हार टालने के लिए 344 रन बनाने थे लेकिन एक बार फिर बांग्लादेशी ओपनर और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का सामना नहीं कर सके और विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया.

इमेज स्रोत, TWITTER/BCCI
बांग्लादेशी टीम ने 72 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे लेकिन फिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम ने पारी को संभाला.
उन्होंने लिटन दास और मेहदी हसन मिराज़ के साथ अच्छी साझेदारियां कीं लेकिन मैच बचाने के लिए यह नाकाफ़ी था.
अंतत: रहीम भी 64 रन बनाकर अपना विकेट खो बैठे. इसके बाद बचे हुए बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने में भारतीय गेंदबाज़ों को चंद मिनट लगे.
पढ़ें:
दो दिलचस्प बातें
- इस मैच में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों का दबदा रहा, जबकि भारतीय टेस्ट टीम स्पिनरों पर अपनी निर्भरता के लिए ज़्यादा जानी जाती रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने लिखा, "मैंने नहीं सोचा था कि मैं भारत में एक ऐसा टेस्ट मैच देखूंगा, जहां दूसरी पारी में पूरे सेशन के दौरान स्पिनर को एक भी ओवर गेंदबाज़ी के लिए नहीं दिया जाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
- एक दिलचस्प इत्तेफ़ाक यह भी रहा कि दोनों टीमों के चार ओपनर्स में से तीन फ्लॉप रहे और यहां तक कि उनके निजी स्कोर भी एक जैसे रहे. बांग्लादेश के एस इस्लाम और इमरुल काएस ने दोनों पारियों में छह-छह रन बनाए. वहीं भारत के रोहित शर्मा भी पहली पारी में छह रन ही बना सके.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मैच कोलकाता में 22 नवंबर से खेला जाएगा. यह डे एंड नाइट टेस्ट मैच होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश को टी-20 सिरीज़ 2-1 से हरा चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.















