100 मीटर रेस के वर्ल्ड चैंपियन कोलमन

क्रिश्चियन कोलमैन

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के क्रिश्चियन कोलमन ने दोहा में चल रही एथलिटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस जीत ली है.

उन्होंने फ़ाइनल में 9.76 सेकेंड में 100 मीटर रेस पूरी की और हमवतन जस्टिन गैटलिन को पछाड़ा. गैटलिन 9.89 सेकेंड में रेस पूरी कर दूसरे नंबर पर रहे.

तीसरे नंबर पर कनाडा के आंद्रे डि ग्रास रहे. उन्होंने 9.90 सेकेंड में रेस पूरी की.

वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले कोलमन विवादों में घिरे थे. उन्होंने तीन बार डोपिंग टेस्ट से दूरी बनाए रखी थी यानी डोपिंग टेस्ट के लिए नहीं पहुंचे थे

क्रिश्चियन कोलमैन

इमेज स्रोत, Reuters

सिर्फ़ ख़िताब पर नज़र

अमरीका की एंटी डोपिंग एजेंसी ने कोलमन पर बीते 12 महीने के दौरान तीन बार डोपिंग टेस्ट से दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया था. बाद में एजेंसी ने अपना दावा वापस ले लिया था.

डोपिंग टेस्ट में हिस्सा नहीं लेने की वजह से कोलमन को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.

जीत के बाद कोलमैन ने कहा,"मैं विनम्र हूं. मैं यहां सिर्फ़ ख़िताब जीतने के लिए हूं. "

उन्होंने कहा, "ये एक अविश्वसनीय समय है. मैं सोचता हूं कि सिर्फ आकाश ही मेरी सीमा है. मुझे लगता है कि अब भी काफी चीज़ें हैं, मैं जिन पर काम कर सकता हूं और खुद को बेहतर बना सकता हूं. मुझे लगता है कि मैं रेस पूरी करने का वक्त घटा सकता हूं. "

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)