#INDvSA: दक्षिण अफ़्रीका से हारा भारत, टी-20 सीरीज़ हुई ड्रॉ

इमेज स्रोत, Getty Images
बेंगलुरु में रविवार को खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही यह टी-20 सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ हो गई.
इस सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका पर जीत दर्ज की थी.
तीसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका को 135 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे दक्षिण अफ़्रीका ने केवल एक विकेट गंवाकर 17वें ओवर में हासिल कर लिया.
इस मैच के हीरो दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान क्विंटन डीकॉक रहे जिन्होंने नाबाद 79 रन बनाए. उनके अलावा टेम्बा बावुमा 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से केवल एक विकेट रीज़ा हेंड्रिक्स के रूप में गिरा. उनको 28 रन पर हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की ख़राब बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं पाया.
भारत की ओर से सबसे अधिक 36 रन सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने बनाए लेकिन वह भी आठवें ओवर में आउट हो गए.
रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट तीसरे ओवर में गिरा था. वह केवल नौ रन बना पाए. कप्तान विराट कोहली भी इस मैच में नहीं चल पाए. वह भी केवल नौ रन बना पाए.
ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 19-19 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 14 रन बनाए.
भारत कुल 20 ओवरों में नौ विकेट पर केवल 134 रन बना पाए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से कगीसो रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.
वहीं, जॉर्न फॉर्टिन और बियुरन हेंड्रिक्स ने दो-दो विकेट लिए. तबरेज़ शम्सी ने एक विकेट लिया.
टी-20 सीरीज़ में भारत जीत का स्वाद नहीं चख सका. हालांकि, टेस्ट सीरीज़ से जीत की उम्मीद लगाई जा सकती है.
दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच विशाखापट्टनम में दो अक्तूबर से शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 अक्तूबर को पुणे में और अंतिम टेस्ट मैच 19 अक्तूबर को रांची में होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














