You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वेस्ट इंडीज़ को हरा भारत टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर
भारत ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे टेस्ट मैच में 257 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है.
468 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 210 रनों पर आउट हो गई. हालांकि पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में कैरीबियाई टीम ने कुछ संघर्ष ज़रूर किया.
वेस्टइंडीज़ के लिए शमराह ब्रुक्स ने अर्धशतक जमाया, इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 39 और जरमाइन ब्लैकवुड ने 38 रनों की पारियां खेलीं. भारतीय गेंदबाजों की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए.
इशांत शर्मा के हाथ दो कामयाबियां लगी जबकि पहली पारी में छह विकेट लेकर कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में एक विकेट निकाला.
मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने वाले हनुमा विहारी को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
आईसीसी की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम की जीत और हार के बाद उसके अंक जोड़े जा रहे हैं. जिसके आधार पर टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल खेलने वाली टीमों का नाम तय होगा.
फिलहाल इस टेस्ट चैंपियनशिप में भारत दो मैचों में दो जीत के साथ 120 अंक प्राप्त कर चुका है और शीर्ष पर चल रहा है. जबकि उसके बाद न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के दो मैचों में एक जीत और एक हार के बाद 60 अंक हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत को यह 28वीं टेस्ट जीत मिली है. अब विराट टेस्ट मैचों में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 27 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
जीत के बाद विराट ने कहा कि कप्तानी में कोई भी उपलब्धि टीम की वजह से ही मिलती है. विराट ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो कप्तानी का मतलब सिर्फ़ आपके नाम के आगे 'C' लिखा होना ही होता है. हक़ीक़त में तो यह पूरी टीम की कोशिश का नतीजा होता है.''
उन्होंने कहा, ''हम बल्लेबाज़ी में चाहे जितने भी रन बना लें, अगर हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ नहीं होंगे तो कोई फायदा नहीं. आप इस टीम को देखिए, यह सभी लड़के अपनी जान लगा देते हैं खेल में. मुझे नहीं लगता कि इन गेंदबाज़ों के बिना यह सब संभव हो पाता.''
भारतीय टीम अक्टूबर 2016 से टेस्ट मैच में नंबर 1 टीम बनी हुई है. इस दौरान टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही रही है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)