भारत बनाम वेस्टइंडीज़: हनुमा-बुमराह के प्रदर्शन से मेज़बानों पर कसा शिकंजा

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

भारत ने जमैका के किंग्सटन मैदान पर मेज़बान वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है.

भारत ने वेस्ट इंडीज़ के सामने जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य रखा है.

रविवार को जब तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तब वेस्ट इंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. स्टंप के समय डेरेन ब्रावो 18 और ब्रुक्स चार रन बनाकर खेल रहे थे.

वेस्ट इंडीज़ की दूसरी पारी भी शुरू में ही तब लड़खड़ा गई जब उसके सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैम्पबेल 16 और क्रेग ब्रैथवेट तीन रन बनाकर पविलियन लौट गए. कैम्पबेल मोहम्मद शमी की गेंद पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच हुए. ब्रैथवेट ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेट कीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.

वेस्ट इंडीज़ को जीत के लिए अभी भी 423 रन की ज़रूरत है और उसके आठ विकेट बचे हैं.

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट खोकर 168 रन पर घोषित कर दी. पहली पारी में 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले हनुमा विहारी ने दूसरी पारी में भी जमकर बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 53 और अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 64 रन बनाए.

पहली पारी में नाकाम रहने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में 27 रन बनाकर जमते नज़र आ रहे थे लेकिन तभी वह जेसन होल्डर का शिकार हो गए. केएल राहुल 6 मयंक अग्रवाल 4 और कप्तान विराट कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हुए.

वेस्ट इंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ कीमार रोच ने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

दरअसल पहली पारी के आधार पर भारत को 299 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ की पहली पारी महज़ 117 रन पर ढेर हो गई.

वेस्ट इंडीज़ के शिमरोन हेटमायर ने 34 रन बनाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज़ जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिकने का दम नही दिखा सका.

पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक सहित 6 विकेट केवल 27 रन देकर हासिल किए.

इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज़ से टी-20 और एकदिवसीय सिरीज़ भी जीती थी.

जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच में ना सिर्फ़ अपनी शानदार यॉर्कर का प्रदर्शन किया बल्कि अपनी स्विंग होती गेंदों से भी वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों की सांसें अटकाए रखीं. उन्होंने बाउंसर का भी बेहतरीन इस्तेमाल किया. दूसरी पारी में उनका एक बाउंसर डेरेन ब्रावो के हेलमेट पर भी लगा.

जसप्रीत बुमराह के अलावा ईशांत शर्मा ने भी अपने अनुभव का इस्तेमात करते हुए वेस्ट इंडीज़ पर दबाव बनाया. एक छोर से उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा जिसका फ़ायदा जसप्रीत बुमराह को मिला.

जसप्रीत बुमराह ने जिस अंदाज़ में पहली पारी में गेंदबाज़ी की उसे देखकर लगा जैसे उनके सामने एक ऐसी टीम खेल रही है जिसे टेस्ट क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है.

जसप्रीत बुमराह और पहली पारी में शतक जमाने वाले हनुमा विहारी की कप्तान विराट कोहली ने भी दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत इस मज़बूत स्थिति में है.

वेस्ट इंडीज़ की बल्लेबाज़ी को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोई चमत्कार या फिर बारिश ही उसे हार से बचा सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)