You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#INDvWI : भारतीय टीम ने 318 रनों से पहला टेस्ट मैच जीता
भारत ने एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ पर 318 रनों से जीत दर्ज की है. 419 रनों का लक्ष्य को पाने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम सिर्फ़ 100 रन ही बना पाई.
इस जीत में सबसे अहम भूमिका तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की रही जिन्होंने सिर्फ़ सात रन देकर पांच विकेट लिए. इशांत शर्मा ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.
वेस्टइंडीज़ की ओर से केमर रोच ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि मिगल कमिंस ने नाबाद 19 रन बनाए. वहीं, रोस्टन चेस ने 12 रन बनाए थे. इन तीन बल्लेबाज़ों के अलावा वेस्टइंडीज़ का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.
चौथे दिन दूसरी पारी के दौरान भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.
भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक वेस्टइंडीज़ के 15 रन पर पांच विकेट चटका दिए थे. भारत ने यह पांच विकेट सिर्फ़ आठ ओवरों में चटकाए.
वेस्टइंडीज़ को 419 रनों का लक्ष्य
इससे पहले दिन में दूसरी पारी के दौरान भारतीय टीम ने सात विकेट के नुक़सान पर 343 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी थी और वेस्टइंडीज़ को 419 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारत के 343 रन के स्कोर में अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 102 रन बनाए जबकि हनुमा विहारी ने 93 रन बनाए थे.
इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने भी 51 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की ओर से रोस्टन चेस ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
टेस्ट चैंपियनशिप का भी है मैच
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में विश्व चैंपियनशिप की घोषणा के बाद यह भारत का पहला टेस्ट मैच है. इसी मैच से भारतीय टीम की टेस्ट चैंपियनशिप में चुनौती शुरू हो चुकी है.
22 अगस्त को शुरू हुए इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
पहली पारी में भारतीय टीम 297 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. उस दौरान भी अजिंक्य रहाणे ने 81 रनों की पारी खेली थी और रविंद्र जडेजा ने 58 रन बनाए थे.
इसके जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम 222 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान इशांत शर्मा ने शानदारी गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए थे जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए थे.
इसी के साथ ही भारतीय टीम की वेस्टइंडीज़ पर 75 रनों की बढ़त बन गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)