You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
India vs West Indies: अपनी क़द-काठी से छाया वेस्टइंडीज़ का ये क्रिकेटर
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जमाए. वहीं वेस्टइंडीज़ की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए.
लेकिन पहले दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज़ के एक नए क्रिकेटर की चर्चा ज़्यादा हो रही है.
इनका नाम है रहकीम कॉर्नवॉल और वो अपनी क़द-काठी की वजह से चर्चा में हैं.
26 साल के रहकीम का यह पहला टेस्ट मैच है. कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनका वज़न 140 किलो है और वह दुनिया के सबसे वज़नी टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं.
हालांकि आईसीसी की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र रखने वाले रजनीश गुप्ता ने भी ऐसा दावा किया है. उन्होंने लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया के वॉरविक आर्मस्ट्रॉन्ग को पीछे छोड़कर रहकीम सबसे वज़नी टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं.
रहकीम की लंबाई 6 फ़ीट 5 इंच है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ी भी करते हैं.
अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट झटका, जिसके बाद क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र रखने वाले मोहनदास मेनन ने ट्विटर पर लिखा, "यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे वज़नी विकेट था."
रहकीम वेस्टइंडीज़ के घरेलू क्रिकेट में एक जाना-पहचाना नाम हैं. उनके पास छक्के लगाने की क्षमता है और लंबाई की वजह से उनकी स्पिन गेंदबाज़ी को अच्छा उछाल मिलता है. वेस्टइंडीज़ चैम्पियनशिप 2018-19 में उन्होंने 17.68 के औसत से 54 विकेट झटके थे.
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, रहकीम 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 से ज़्यादा के औसत से 2224 रन बना चुके हैं और 260 विकेट ले चुके हैं. टी-20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 131 से ज़्यादा रहा है.
प्रतिभा के बावजूद अधिक वज़न की वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौक़ा मिलने में देर हुई. बीते साल वेस्टइंडीज़ में प्रमुख चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने स्वीकार किया था कि रहकीम को उनका वज़न घटाने में मदद की जा रही है.
एक स्थानीय रेडियो स्टेशन से बातचीत में उन्होंने कहा था, "हम रहकीम के लिए एक प्रोग्राम ला रहे हैं जहां कोई होगा जो उसका खयाल रखेगा."
रहकीम दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कालिस को अपना आदर्श मानते हैं.
मैच का हाल
दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत की ओर से विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जमा, लेकिन केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा सस्ते में पवेलियन लौट गए.
कोहली के आउट होने के बाद टीम संकट में नज़र आ रही थी लेकिन हनुमा विहारी और ऋषभ पंत की नौजवान जोड़ी ने क्रीज़ पर अपने पांव मज़बूती से टिका दिए हैं.
विहारी 42 और पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
किंग्सटन के मैदान पर वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तेज़ शुरुआत की और पहले छह ओवरों में 5.33 के औसत से रन बनाए.
महज़ 32 रनों के योग पर भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा. चेतेश्वर पुजारा भी महज़ 6 रन बनाकर लौट गए. मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को सौ के पार पहुंचाया.
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद आए पिछले मैच के हीरो अजिंक्य रहाणे लेकिन वो महज़ 24 रन ही बना सके.
मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए. इनमें अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के विकेट भी शामिल थे.
भारतीय टीम सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच 318 रनों से जीत चुकी है. साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सिरीज़ और टी-20 सिरीज़ भी अपने नाम कर चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)