फ़ैक्ट चेक: टीम फ़ोटो के समय रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे शराब की बोतल थी?

India Team

इमेज स्रोत, Social Media

    • Author, फ़ैक्ट चेक टीम
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें उनकी कुर्सी के नीचे एक शराब की बोतल रखी हुई दिखती है.

इस तस्वीर में रवि शास्त्री के बायीं ओर टीम के कप्तान विराट कोहली बैठे हुए हैं और स्पिन गेंदबाज़ युज़वेंद्र चाहल उनके पीछे खड़े हैं.

सोशल मीडिया पर बीस हज़ार से ज़्यादा बार शेयर की गई इस तस्वीर के साथ लोगों ने टिप्पणी की है कि 'जब एक कोच अपनी टीम के साथ फ़ोटो खिंचवाने आता है तो क्या उसे किसी नियम का पालन नहीं करना होता? बीसीसीआई को शास्त्री से जवाब मांगना चाहिए.'

India Team

इमेज स्रोत, SM Viral Post Grab

मंगलवार को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुरु हुआ पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. मैच रोके जाने के बाद रवि शास्त्री का यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा.

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है और जो दावे इस तस्वीर के साथ किये जा रहे हैं, वो फ़र्ज़ी हैं.

India Team

इमेज स्रोत, SM Viral Post Grab

इमेज कैप्शन, सौ से ज़्यादा लोगों ने वॉट्सऐप के ज़रिए हमें यह तस्वीर भेजी है और इसकी सच्चाई जाननी चाही है.

तस्वीर का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रवि शास्त्री की यह तस्वीर 6 जुलाई 2019 की है.

भारत और श्रीलंका के बीच 6 जुलाई को हुए लीग-मुक़ाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की यह फ़ोटो खींची गई थी जिसमें हेड कोच रवि शास्त्री समेत टीम का पूरा स्टाफ़ शामिल था.

बीबीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत और श्रीलंका के मैच से पहले यह तस्वीर ट्वीट की थी और उसके साथ लिखा था, "एक टीम, एक देश, एक उमंग".

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

किसी ने रवि शास्त्री को टारगेट करने के लिए इस तस्वीर को एडिट किया और उनकी कुर्सी के नीचे शराब की बोतल लगा दी.

अब इस फ़र्ज़ी तस्वीर को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है.

फ़ैक्ट चेक टीम

(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)