#IndvNZ सेमी फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया : वर्ल्ड कप 2019

इमेज स्रोत, Press Association
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबलों की सूरत तय हो गई है. लीग राउंड के बाद प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर रही विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम चौथे नंबर पर रही न्यूज़ीलैंड टीम से भिड़ेगी.
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा.
भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच नौ जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमी फ़ाइनल 11 जुलाई को बर्मिंघम में होगा.
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के मुक़ाबलों की तारीख पहले से ही तय थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें किस टीम के साथ मुक़ाबला करेंगी, इसका फ़ैसला शनिवार को हुआ.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
अंक तालिका में नंबर 1 भारत
दोनों ही टीमों ने शनिवार को अपना आखिरी लीग मैच खेला. शनिवार तक ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर थी. लेकिन भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर अपने खाते में 15 अंक जुटा लिए और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई.
ऑस्ट्रेलिया के पास पहले स्थान पर पहुंचने का मौका था लेकिन उसे आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन से हरा दिया. मैनचेस्टर में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने 100 रन बनाए.

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया
326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.5 ओवरों में 315 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने 122 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके.
ये टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की तीसरी जीत थी. अफ्रीकी टीम सात प्वाइंट के साथ दस टीमों में सातवें नंबर पर रही. वहीं नौ मैचों में से सात में जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है.

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images
रिकॉर्ड पर नज़र
सेमी फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला करने वाली न्यूज़ीलैंड ने पांच जीत के साथ 11 अंक जुटाए. लीग राउंड में भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला था.
हालांकि, ये दोनों टीमें वार्म अप मैच में आमने-सामने आईं थीं और तब न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल की थी. न्यूज़ीलैंड ने लीग राउंड में अपने आखिरी तीन मैचों में हार का सामना किया है.
भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड की टीम जीत की लय हासिल करना चाहेगी. वहीं भारत का इरादा हार की पिछली कसक मिटाने का होगा. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने लीग राउंड में जिस अंदाज़ में प्रदर्शन किया है, उसे सेमी फ़ाइनल में भी फेवरेट माना जा रहा है. लीग राउंड में भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के अलावा बाकी सभी टीमों पर भारी पड़ी है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
किसमें कितना दम?
आठ मैचों में 647 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा टूर्नामेंट के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं जबकि आठ मैचों में 17 विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के सबसे कामयाब पांच गेंदबाज़ों में शामिल हैं.
न्यूज़ीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने भी 17 विकेट लिए हैं. जबकि न्यूज़ीलैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ कप्तान केन विलियम्सन हैं जिन्होंने आठ मैचों में 481 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली आठ मैचों में 442 रन बना चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















