विश्व कप 2019 : कौन है सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़- स्टीवन स्मिथ या विराट कोहली

भारतीय प्रशंसक
    • Author, सिवाकुमार उलगनाथन
    • पदनाम, ओवल से बीबीसी तमिल संवाददाता

ओवल में शनिवार को बारिश नहीं हुई और इससे भारतीय फ़ैंस काफ़ी उत्साह में होंगे. शुक्रवार को यहां बारिश हुई थी लेकिन शनिवार को पूरे दिन धूप खिली रही.

लंदन ओवल स्टेडियम में शनिवार को भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान समर्थकों की अच्छी संख्या मौजूद थी, जो भारतीय खिलाड़ियों का ऑटोग्राफ़ लेना चाहते थे या फिर उनकी तस्वीरें ले रहे थे.

ओवल स्टेडियम के मुख्य गेट के पास मौजूद नारायण ने हमें बताया कि उन्हें धोनी की झलक देखनी है, अगर किस्मत अच्छी रही तो वह ऑटोग्राफ़ भी ले लेंगे.

स्टेडियम में जब भारतीय टीम की बस पहुंची तो फ़ैंस ने टीम को चीयर किया. रोहित शर्मा, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन और अन्य खिलाड़ी जब बस से बाहर निकले तो भीड़ ने चीखते हुए उनका स्वागत किया.

एक प्रशंसक ने पूछा, "कोहली क्यों नहीं आए."

तब दूसरे ने जवाब दिया, "वह शुक्रवार को तो आए थे. साउथैम्पटन में भी ऐसा पैटर्न देखने को मिला था."

इन लोगों के पास हर सवाल का जवाब है.

स्टीवन स्मिथ

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

फ़िंच क्या कोहली को चिढ़ाना चाहते हैं?

वहीं, दूसरी ओर एरॉन फ़िंच ने दावा किया कि स्टीवन स्मिथ, तीनों फ़ॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. ओवल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फ़िंच ने दावा किया है कि भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबले के दौरान स्मिथ और धमाकेदार बल्लेबाज़ वॉर्नर की वापसी टीम के लिए बिग प्लस है.

हालांकि भारतीय समर्थक इससे सहमत नहीं नज़र आते.

नॉटिंघम के क्रिकेट फ़ैन अजय बताते हैं, "फ़िंच स्मिथ को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ कैसे कह सकते हैं. वनडे और टी-20 में स्मिथ से बेहतर रिकॉर्ड तो कोहली का है. फ़िंच भारतीय टीम और कप्तान को चिढ़ाना चाहते हैं, ये तरकीब कोई काम नहीं आएगी."

सौरव भट्टाचार्य बताते हैं, "ओवल में फ़िंच को विराट कोहली बल्ले से जवाब दे देंगे. कोहली बड़ा स्कोर बनाएंगे. वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं और रविवार को भी ऐसा करेंगे."

फ़िंच के इस बयान पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने इसे ज़्यादा तूल नहीं देते हुए कहा कि उनका ध्यान अगले मैच पर है.

रोहित शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की स्थितियों का फ़ायदा उठाते हुए कई मैच जीते गए हैं तो हमारा ध्यान भी इसी पर है.

उन्होंने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे के ख़िलाफ़ सिरीज़ जीत चुके हैं, इस लिहाज़ से मैच के दिन जो अच्छा खेलेगा, नतीजा उसके पक्ष में जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Reuters

पुराने मुक़ाबले होंगे सामने

भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी तब दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के मुक़ाबले की यादें भी लोगों के सामने होंगी. भारत 2015 के सेमीफ़ाइनल में मिली हार को नहीं भूला होगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 2011 के क्वार्टर फ़ाइनल की कटु यादों को नहीं भुला होगा.

2003 का वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला एक तरह से 2015 के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले जैसा ही था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार स्कोर बनाया था और भारत उस स्कोर के सामने पीछे रह गया था.

1999 में दोनों देशों के बीच सुपर सिक्स का मुक़ाबला खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 282 रन बनाए थे. भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अज़हरुद्दीन जैसे बल्लेबाज़ थे लेकिन ये सब ग्लेन मैक्ग्रा के सामने टिक नहीं पाए थे.

इन सब मुक़ाबलों में कोई ना कोई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ या फिर गेंदबाज़ ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को मैच जिताया था. 2003 फ़ाइनल में ये काम रिकी पॉन्टिंग और डेमियन मार्टिन ने किया था वहीं 1999 में ये करिश्मा मार्क वॉ और ग्लेन मैक्ग्रा ने कर दिखाया था.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

कितना कड़ा मुक़ाबला

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बड़े खिलाड़ी, बड़े मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि ये काम 2019 के मुक़ाबले में कौन करेगा?

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी के अलावा पिछले मैच में मिचेल स्टार्क के पांच विकेट ने भारतीय खेमे में चिंता जताई है.

वहीं दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाज़, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के सामने अपनी तेज़ गति को कायम रखना चाहेंगे.

रविवार को मैदान में बेहतर मौसम रहने की उम्मीद है. भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम, बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और कुल मिलाकर ऑलराउंड क्षमता में बराबरी का दमखम रखते हैं.

लेकिन मैदान में भारतीय समर्थक ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों से ज़्यादा होंगे.

शनिवार को तिरंगा झंडा लिए, इंडिया, इंडिया, इंडिया के नारे लगाते भारतीय फ़ैंस को देखकर रविवार को होने वाले मुक़ाबले के नज़ारे का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)