MIvsSRH सुपर ओवर में मुंबई का मैजिक, हैदराबाद मायूस

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, TWITTER

इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

मुंबई इंडियन्स आखिरकार गुरूवार को आईपीएल-12 की अंक तालिका में 16 अंक का जादुई आंकड़ा हासिल करने में कामयाब हो गई. इसके साथ ही इस टीम ने प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लिया.

मुंबई, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है. इस जगह को हासिल करने के लिए मुंबई ने घरेलू मैदान वानखेडे स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ कड़ा संघर्ष किया. दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला टाई रहा और फिर मुंबई ने सुपर ओवर में जीत हासिल की.

सुपर ओवर में मुंबई को जीतने के लिए नौ रन की ज़रूरत थी. हार्दिक पांड्या ने सात और किरेन पोलार्ड ने दो रन बनाते हुए मुंबई को आसानी से जीत दिला दी.

सुपर ओवर में हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान की पहली ही गेंद को स्ट्रेट बाउंड्री लाइन के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया.अगली गेंद पर उन्होंने आराम से एक रन लिया. टीम को जीत दिलाने की औपचारिकता पोलार्ड ने पूरी की.

इसके पहले सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम मोहम्मद नबी के एक छक्के की मदद से सिर्फ़ आठ रन ही बना सकी.

मुंबई के गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने चौथी गेंद पर नबी को बोल्ड कर मुंबई की जीत की बुनियाद रख दी. सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर मनीष पांडेय रन आउट हो गए थे.

सुपर ओवर में मनीष पांडेय भले ही नाकाम रहे लेकिन मैच को टाई कराने में उनकी भूमिका अहम रही और नतीजे के लिए सुपर ओवर की ज़रूरत पड़ी.

मनीष पांडेय

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मनीष पांडेय

टाई हुआ मुक़ाबला

मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने भी निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 162 रन बनाए और मैच को टाई करा दिया.

हैदराबाद के लिए मनीष पांडेय ने नाबाद 71 और मोहम्मद नबी ने 31 रन बनाए. इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 24 और सूर्यकुमार यादव ने 23 रन बनाए. लेकिन मुंबई के लिए यादगार पारी खेली सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने जिन्होंने 58 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए.

हार्दिक पांड्या ने अपने ही अंदाज़ में खेलते हुए 10 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके के सहारे 18 रन बनाए. हैदराबाद के खलील अहमद ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

क्विंटन डी कॉक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्विंटन डी कॉक

पांडेय का पावर

जीत के लिए 163 रनों की तलाश में हैदराबाद ने एक समय 14.3 ओवर में अपने पांच विकेट 105 रन पर खो दिये थे. यहां तक मैच में कोई रोमांच नही था लेकिन इसके बाद पहले से ही पिच पर टिके मनीष पांडेय और मोहम्मद नबी ने जैसे स्टेडिमय में तूफान ला दिया. नबी ने 20 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए.

दूसरी तरफ आखिरी ओवर में जब जीत के लिए हैदराबाद को 17 रन की ज़रूरत थी तब मनीष पांडेय और मोहम्मद नबी ने हार्दिक पांड्या की गेंदों पर जमकर प्रहार किए. पांड्या की शुरूआती दो गेंदों पर दो रन बने लेकिन नबी ने तीसरी गेंद पर लोंग ऑन पर छक्का जड़ा लेकिन वो अगली गेंद पर सूर्यकुमार के हाथों कैच हो गए.

अगली गेंद पर मनीष पांडेय ने दो रन बनाए. आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए सात रन की ज़रूरत थी. पांड्या के ओवर की आखिरी गेंद मनीष पांडेय के बल्ले के राडार पर ऐसी आई कि सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर गिरी.

इसके बाद स्कोर बोर्ड पर हैदराबाद के खाते में भी निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 162 रन थे. मनीष पांडेय 47 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने भी 25 रनों का योगदान दिया.

मोहम्मद नबी

इमेज स्रोत, AFGHANISTAN CRICKET BOARD@FACEBOOK

इमेज कैप्शन, मोहम्मद नबी

रोमांचक मुक़ाबला

मुंबई इंडियन्स के जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट आपस में बांटे.

दोनों टीमों की बीच जब जीत की जंग चल रही थी तो स्टेडियम में दर्शक तो रोमांच को महसूस कर ही रहे थे साथ ही वहां मौजूद मुंबई इंडियन्स की ओनर नीता अंबानी बार-बार अपने हाथों से अपनी आंखे बंद कर रही थी. शायद वो टीम की जीत की दुआ मांग रही थी.

मैच समाप्त होने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर ओवर करने वाले जसप्रीत बुमराह की दिल खोलकर तारीफ की. साथ ही ये भी कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी इसलिए की क्योंकि स्कोरबोर्ड पर टंगे रन विरोधी पर दबाव बनाते हैं.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा

प्लेऑफ की पहेली

मुंबई की जीत से साथ ही आईपीएल-12 की अंक तालिका के समीकरण भी अब थोड़ा सुलझते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी होगी अभी ये कहना मुश्किल है.

पर ये क्या कम है कि तीसरी टीम के नाम की उलझन तो सुलझ गई है. चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच में नौ जीत और 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है. मुंबई इंडियन्स गुरूवार की जीत और बेहतर रन औसत के कारण दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोडते हुए 13 मैच में आठ जीत और 16 अंक के साथ दूसरे पायदान आ गई है.

दिल्ली कैपिटल्स 13 मैच में आठ जीत और 16 अंक के साथ तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद 13 मैच में छह जीत और 12 अंक के साथ अभी भी चौथे स्थान पर है. शुक्रवार को मोहाली में मेज़बान किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के 12-12 मैच में पांच-पांच जीत के साथ 10-10 अंक हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)