आईपीएल-12: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में रॉयल अंदाज़ में दी पटखनी

जोस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जोस बटलर
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

शनिवार को आईपीएल-12 में खेले गए पहले मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर वानखेडे स्टेडियम में चार विकेट से हरा दिया.

इस मैच में राजस्थान के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य था जो उसने जोस बटलर के 89, संजू सैमसन के 31 और उसके बाद केवल सात गेंदों पर श्रेयस गोपाल के बनाए गए नाबाद 13 रनों की मदद से 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इससे पहले मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 187 रन बनाए.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने फ़िट होकर इस मैच में वापसी की. उन्होंने 47 रन बनाए.

उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्होंने 52 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों का सहारा लिया.

क्विंटन डी कॉक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्विंटन डी कॉक

मैच में सुर्खियां बटोरी मैच ऑफ़ द मैच रहे राजस्थान के जोस बटलर ने.

जोस बटलर ने पहले तो कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर मुंबई के गेंदबाज़ों को लय में ही नहीं आने दिया.

अजिंक्य रहाणे 37 रन बनाकर कृणाल पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार के हाथों लपके गए. रहाणे ने 21 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया.

रहाणे और बटलर ने मुंबई के शुरुआती आक्रमण जेसन बेहरनडॉफ़ और अलज़ारी जोसफ़ की गेंदों पर जमकर चौके-छक्के उड़ाए. बटलर ने जोसफ़ के पहले ही ओवर में दो चौके जडे़.

दूसरी तरफ रहाणे ने बेहरनडॉफ़ के दूसरे ओवर में दो चौके और बटलर ने एक छक्का मारा. यह पारी का तीसरा ओवर था.

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अजिंक्य रहाणे

बटलर ने कृणाल पांड्या के ओवर में भी दो छक्के मारे जो पारी का नौवा ओवर था. यानी बटलर समय-समय पर गेंदबाज़ की ख़बर लेते रहे.

रहाणे के बाद संजू सैमसन ने जोस बटलर का बख़ूबी साथ निभाया. सैमसन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण 87 रन जोडे़.

संजू सैमसन पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ़ फ़ॉर्म चल रहे थे.

उन्होंने हैदराबाद के ख़िलाफ़ नाबाद 102 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद के दो मुक़ाबलों में उनके बल्ले से महज़ आठ और छह रन ही निकले.

जोस बटलर राजस्थान के आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. जब बटलर 89 रन बनाकर डगआउट में पहुंचे तब तक 13.2 ओवर हो चुके थे.

बटलर ने अपनी 89 रनों की पारी में 43 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के लगाये. बटलर दीपक चाहर का शिकार बने.

जोस बटलर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जोस बटलर

जोस बटलर ने अभी तक राजस्थान रॉयल्स के सभी सात मैच खेले हैं लेकिन इस बार उनके बल्ले से सर्वाधिक रन शनिवार को मुंबई के ख़िलाफ़ ही निकले.

इससे पहले इस आईपीएल में उन्होंने राजस्थान के पहले ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 69 रन बनाए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 37 और चेन्नई के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 23 रन बनाए थे.

मुंबई के ख़िलाफ़ उनके 89 रन कितने अहम साबित हुए इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस पिच पर उनके रहते रन बनाना जितना आसान लगा रहा था उनके आउट होते ही उसी पिच पर एक-एक रन बनाना टेड़ी खीर हो गया.

बटलर के आउट होने के बाद संजू सैमसन भी 31 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद मैच में थोड़ी देर के लिए रोमांच पैदा हुआ क्योंकि मुंबई के गेंदबाज़ो ने केवल छह रन के भीतर राजस्थान के चार विकेट झटक लिए थे.

संजू सैमसन

इमेज स्रोत, Bcci

इमेज कैप्शन, संजू सैमसन

दरअसल 170 रन पर संजू सैमसन तीसरे, 171 रन पर राहुल त्रिपाठी चौथे, 174 रन पर लियाम लिविंगस्टोन पांचवें और 176 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ छठे विकेट के रूप में आउट हुए.

कृणाल पांड्या ने अपनी लगातार दो गेंदों पर लिविंगस्टोन और स्टीव स्मिथ के विकटे निकाले. यह राजस्थान की पारी का 19वां ओवर था.

इसके बाद मुंबई की मैच जीतने की तमाम उम्मीदें श्रेयस गोपाल ने केवल सात गेंदों पर दो चौके की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर तोड़ दी.

कृणाल पांड्या ने 34 रन देकर तीन और जसप्रीत बुमराह ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

शनिवार की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के सात मैच में दो जीत और पांच हार के बाद चार अंक है.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)