IPL 2019: सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

आईपीएल-12 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को अपने ही मैदान फ़िरोज़शाह कोटला में सनराइज़र्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो के बल्ले और मोहम्मद नबी की घूमती गेंदों के सामने घुटने टेकने पड़े.

हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से पांच विकेट से मात दी. हैदराबाद के सामने जीत के लिए केवल 130 रनों का लक्ष्य था जो उसने जॉनी बेयरस्टो के 48 रनों की मदद से 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

बेयरस्टो के अलावा मोहम्मद नबी ने दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए. नबी ने यह रन तब बनाए जब एक समय हैदराबाद के पांच विकेट 111 रन पर गिर चुके थे और 16 ओवर भी हो चुके थे.

लेकिन इसके बाद नबी का बल्ला ऐसा घूमा कि दिल्ली को हारकर ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. नबी ने गेंदबाज़ी करते हुए भी दो विकेट झटके थे.

जिस पिच पर डेविड वॉर्नर, विजय शंकर और मनीष पांडेय जैसे बल्लेबाज़ों के पांव जमने मुश्किल हो गए वहां नबी ने धुंआधार 17 रन बनाकर हैदराबाद का सूरज डूबने से बचा लिया.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.

दिल्ली की पिच पर छाए हैदराबादी गेंदबाज़

इस निर्णय को सही साबित करते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 129 रन पर रोक दिया.

सबसे पहले तो भुवनेश्वर कुमार ने इस आईपीएल में अपना पहला विकेट लेते हुए सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया. पृथ्वी शॉ 11 रन बना सके.

इसके बाद अपना जलवा दिखाया मोहम्मद नबी ने. इस ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ ने शिखर धवन और ऋषभ पंत को पैवेलियन की राह दिखाकर दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में जैसे सन्नाटा बिखेर दिया.

शिखर धवन 12 रन बनाकर नबी की गेंद पर संदीप शर्मा को कैच दे बैठे और इसके बाद नबी ने अपना अगला शिकार ऋषभ पंत को बनाया. पंत केवल पांच रन ही बना सके.

इसी दौरान दूसरे छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर अकेले दम पर हैदराबाद के गेंदबाज़ों से लोहा लेते रहे.

श्रेयस अय्यर ने बेहद सावधानी से खेलते हुए 41 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के सहारे 43 रन बनाए. वह राशिद ख़ान की गेंद पर बोल्ड हुए.

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर डटे रहे

दिल्ली कैपिटल्स के राहुल तिवातिया और कोलिन इनग्राम तो बस विकेट पर आए और चलते बने. तिवातिया और इनग्राम के बल्ले से केवल पांच-पांच रन निकले.

दिल्ली की हालत यह थी कि उसके छह विकेट केवल 93 रन तक गिर चुके थे.

वह तो क्रिस मोरिस ने 15 गेंदों पर 17 और अक्षर पटेल ने 13 गेंदों पर दो छक्को की मदद से नाबाद 23 रन बनाकर दिल्ली को जैसे-तैसे आठ विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया.

हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन देकर दो और सिद्धार्थ कौल ने भी 35 रन देकर दो विकेट झटके.

राशिद खान और संदीप शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला, लेकिन छाए रहे मोहम्मद नबी. उन्होंने चार ओवर में केवल 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

यह उनकी गेंदबाज़ी का ही कमाल था कि दिल्ली के बल्लेबाज़ उनके सामने भीगी बिल्ली से नज़र आए.

दो मैच में छह विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी मोहम्मद नबी ने

मोहम्मद नबी बैसे तो अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले मैच में भी बैंगलोर के ख़िलाफ़ महज़ 11 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे.

उन्होंने पार्थिव पटेल, सिमरोन हेटमायर, एबी डिविलियर्स और शिवम दुबे को आउट किया था.

यह नबी की गेंदबाज़ी का ही असर था कि जीत के लिए 232 रनों की तलाश में बैंगलोर का पुलिंदा 19.5 ओवर में केवल 113 रन पर बंध गया था.

अफ़ग़ानिस्तान जैसी विकट परिस्थितियों से निकलकर आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद नबी तेज़ी से भारत में भी लोकप्रिय होते जा रहे है.

शुक्रवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगे.

विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही बैंगलोर लगातार चार मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है. दूसरी तरफ कोलकाता ने तीन में से दो मैच जीते है और एक हारा है.

अब अगर कोहली की टीम का जीत का खाता नही खुला तो उन पर विराट सवाल भी पैदा होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)