You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2019: जयपुर के मैच में लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे!
- Author, फ़ैक्ट चेक टीम
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मैच के दौरान स्टेडियम में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगे.
2019 के आईपीएल टूर्नामेंट का ये चौथा मैच था. इस मैच का 24 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन क्रीज़ पर दिखाई देते हैं और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ जयदेव उनादकट रन-अप के लिए लौट रहे हैं.
इसी दौरान वीडियो में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगने की आवाज़ सुनाई देती है. वायरल वीडियो में पाँच बार ये नारा सुनाई देता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद को 'देश का चौकीदार' कहते रहे हैं और वो कह चुके हैं कि 'देश सुरक्षित हाथों में है'.
जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रफ़ाल मुद्दे को लेकर कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा था कि 'चौकीदार चोर है'.
बहरहाल व्हाट्सऐप और शेयरचैट समेत फ़ेसबुक और ट्विटर पर आईपीएल मैच का ये वीडियो सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.
ख़ुद को राजस्थान का बताने वाले ललित देवासी नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "समय का फेर देखिए, जिस आईपीएल 2014 में 'मोदी-मोदी' के नारे लगते थे, उसी आईपीएल में 2019 में 'चौकीदार चोर है' के नारे लगने लगे. समय का पहिया चलता रहता है."
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ क़रीब 6 भाषाओं के अलग-अलग ग्रुप्स में यह वीडियो पोस्ट किया गया है.
बीबीसी ने जाँच में पाया कि ये वीडियो भी असली है और ये घटना भी, मगर इसका संदर्भ कुछ और है.
स्टेडियम में सिर्फ़ एक ही नारा?
जयपुर में शाम को 8 बजे ये मैच शुरू हुआ था. स्टेडियम में औसत भीड़ थी.
टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला.
मैच की पहली पारी के 14वें ओवर में स्पीकर से अनाउंसमेंट हुई 'जीतेगा भई जीतेगा!'. इसके जवाब में दर्शकों के बीच से आवाज़ आई 'राजस्थान जीतेगा'.
15वें और 17वें ओवर में भी मैच से जुड़े ये नारे दोहराये गए.
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने जब 18वें ओवर की पहली गेंद डाली तो स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से मोदी-मोदी के नारों की आवाज़ आनी शुरू हुई.
स्टेडियम के वेस्ट स्टेंड में बैठकर ये मैच देख रहे 23 साल के बीटेक स्टूडेंट जयंत चौबे ने बताया, "स्टेडियम में एंट्री के समय काफ़ी चेकिंग थी. कोई पॉलिटिकल सामग्री अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. मैच की शुरूआत में म्यूज़िक भी तेज़ था. लेकिन 18वें ओवर में नारे साफ़ सुनाई दिए."
लेकिन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब पंजाब टीम के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने जयदेव की गेंद पर चौका जड़ा तो उसके बाद नारे बदले हुए सुनाई दिए.
भीड़ से तेज़ आवाज़ आई- 'चौकीदार चोर है'. पाँच बार ये नारा बोला गया.
हॉट-स्टार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस पूरे सिलसिले को सुना जा सकता है.
स्टेडियम में 'चौकीदार चोर है' के नारे 'मोदी-मोदी' के नारों के जवाब में लगाए गए थे. ऐसा नहीं है कि स्टेडियम में सिर्फ़ एक ही नारा गूंज रहा था.
(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)
- पढ़ें फ़ैक्ट चेक की सभी कहानियाँ एक साथ - फ़ैक्ट चेक- जानें फ़र्ज़ी ख़बरों और दावों का सच
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)