You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL के सबसे युवा खिलाड़ी प्रयास राय बर्मन कौन हैं
रविवार को हैदराबाद में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मुक़ाबले में विराट कोहली की टीम सनराइजर्स से बुरी तरह परास्त हुई, लेकिन चर्चा में कोहली की टीम का एक खिलाड़ी रहा. नाम है प्रयास राय बर्मन.
बर्मन ने आईपीएल का अपना पहला मैच खेला. सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ पहले गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने पूरे चार ओवर गेंदबाज़ी की और उनका गेंदबाज़ी विश्लेषण रहा 4-0-56-0. यानी चार ओवरों में उन्होंने कुल मिलाकर 56 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका.
इसके बाद प्रयास बर्मन को बल्लेबाज़ी करने का भी मौका मिला. उन्होंने कुल मिलाकर 24 गेंदें खेली और दो चौकों की मदद से कुल 19 रन बनाए. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर 113 रन पर आउट हो गई और सनराइजर्स ने 118 रनों से मैच जीत लिया.
अब आप सोच रहे होंगे आरसीबी की हार के बीच औसत गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी करने वाले प्रयास बर्मन फिर चर्चा में क्यों रहे.
चर्चा में इसलिए कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. बर्मन 16 साल और 157 दिन के थे, जब उन्होंने आईपीएल का पहला मुक़ाबला खेला. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान की जगह ली. मुजीब ने आईपीएल 2018 में ये रिकॉर्ड बनाया था और तब उनकी उम्र 17 साल 11 दिन थी.
बेस प्राइस से आठ गुना महंगे
25 अक्टूबर 2002 को आरसीबी ने जयपुर में हुई नीलामी में डेढ़ करोड़ रुपये में ख़रीदा था. उनकी बेस प्राइस 20 लाख थी और जब उनके लिए इस कीमत से तकरीबन आठ गुना की बोली लगी तो कई को ताज्जुब हुआ.
प्रयास बर्मन विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में बंगाल की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे. तब प्रयास की प्रतिक्रिया भी सुनने लायक थी, "यकीन ही नहीं हो रहा है. जज्बात पूरी तरह काबू नहीं कर पा रहा हूँ. मुझे ढेरों कॉल मिल रही हैं, कई वेटिंग में हैं. कतई उम्मीद नहीं थी कि आईपीएल के लिए चुना जाऊँगा."
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "भारत के दूसरे युवाओं की तरह, विराट (कोहली) मेरा भी रोल मॉडल हैं. मेरे हमेशा से ख्वाब था कि किसी दिन कोहली के साथ फोटो खिंचवाऊं. मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन मौका नहीं मिला. और अब मैं मेरे हीरो के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा, इसका यकीन ही नहीं होता."
6 फ़ुट एक इंच लंबे प्रयास बर्मन फिरकी के बहुत बड़े उस्ताज हों, ऐसा नहीं है, लेकिन उनकी ख़ासियत है बल्लेबाज़ों की चुनौती को स्वीकार करना. हवा में उनकी गेंदों की रफ्तार तेज़ होती है और एक्युरेसी के मामले में उनके आदर्श अनिल कुंबले हैं.
प्रयास बर्मन ने अपना पहला लिस्ट ए मुक़ाबला 20 सितंबर 2018 को बंगाल की तरफ से जम्मू-कश्मीर के ख़िलाफ़ खेला था. बर्मन ने तब 5 ओवरों में 20 रन देकर चार खिलाड़ियों को पैवेलियन चलता किया था.
दुर्गापुर के रहने वाले प्रयास बर्मन राजधानी दिल्ली में पले-बढ़े, लेकिन क्रिकेट की बारीकियां उन्होंने दुर्गापुर क्रिकेट सेंटर में ही सीखीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)