अंबाति रायडू की गेंदबाज़ी पर क्यों लगी पाबंदी?

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेटर अंबाति रायडू को संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
रायडू पर ये पाबंदी 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे मैच में गेंदबाज़ी करने के बाद हुई शिकायत के बाद लगाई गई है. उस मैच में रायडू ने दो ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 13 रन दिए थे.
दरअसल इस शिकायत के बाद अंबाति रायडू को 14 दिनों के अंदर टेस्ट में शामिल होना था, लेकिन रायडू ऐसा करने में नाकाम रहे.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने बयान में कहा है, "जब तक उनका टेस्ट नहीं हो जाता तब तक उन पर पाबंदी लगी रहेगी. उन्हें टेस्ट में शामिल होकर ये दिखाना होगा कि वे सही एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करते हैं या नहीं."
घरेलू क्रिकेट में रोक नहीं
रायडू प्रथामिक तौर पर बल्लेबाज़ हैं और इन दिनों न्यूज़ीलैंड में पांच वनडे मैच खेल रही टीम का हिस्सा हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोमवार को सिरीज़ के तीसरे वनडे मुक़ाबले में उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए.
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ये साफ़ किया है कि रायडू बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी कर सकते हैं.
रायडू अब तक भारत की ओर से 50 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन 50 मैचों में रायडू ने क़रीब 20 ओवरों की गेंदबाज़ी की है और 50 से ज़्यादा की औसत से 1571 रन बनाए हैं.
रायडू दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं जबकि दाएं ही हाथ से वे ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ी करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















