IPL 2019 को लेकर अटकलें समाप्त, भारत में ही होंगे मैच

2012 की आईपीएल विजेता

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, 2012 की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

इस साल का IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भारत में ही होगा और ये 23 मार्च से शुरू हो सकता है.

इस बार के आईपीएल को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि कहीं आम चुनावों की वजह से इसकी तारीख़ों और जगह में बदलाव ना करना पड़े.

लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मंगलवार को ये कहते हुए इन अटकलों पर विराम लगा दिया कि उनकी प्रशासकों की समिति ने केंद्रीय और प्रादेशिक अधिकारियों से चर्चा के बाद ये तय हुआ है कि मैच भारत में ही होंगे.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है कि आईपीएल मुक़ाबले 23 मार्च से करवाने का प्रस्ताव किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इससे पहले दो बार ऐसा हुआ था जब आम चुनाव की वजह से आईपीएल मुक़ाबले भारत से बाहर करवाए गए.

2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ़्रीका हुआ था. 2014 में आईपीएल के कुछ मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करवाए गए थे.

आईपीएल 2019 के मैचों के आयोजन का पूरा ब्यौरा अभी नहीं दिया गया है.

आईपीएल

इमेज स्रोत, AFP

विश्व कप क्रिकेट का भी रखना होगा ध्यान

आम तौर पर आईपीएल मुक़ाबले अप्रैल के पहले हफ़्ते में शुरू होते हैं और मई के अंतिम हफ़्ते में ख़त्म हो जाते हैं.

लेकिन इस साल ऐसा करना मुश्किल होगा और इसकी एक बड़ी वजह ये है कि इस साल विश्व कप क्रिकेट भी होना है.

इस साल इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता होनी है.

जस्टिस लोढा समिति की सिफ़ारिशों के तहत आईपीएल और किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के बीच कम से कम 15 दिन का अंतर होना चाहिए.

इस आधार पर अगर इस साल आईपीएल को 15 मई तक ख़त्म होना है तो उसे मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)