IPL नीलामी: वो पांच खिलाड़ी जिन पर होगी टीमों की नज़र

इमेज स्रोत, Getty Images
अगले साल 2019 में आईपीएल के बाद वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कहा है कि उनके खिलाड़ी मई 2019 के बाद आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.
मंगलवार को होने वाली नीलामी में 346 खिलाड़ी शामिल होंगे. सभी टीमों के पास 70 खिलाड़ी चुनने के मौक़े होंगे.
इसमें से वो 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी चुन सकेंगे. सुबह 10 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी. तो चलिए एक नज़र डालते हैं उन पाँच खिलाड़ियों पर जिस पर सभी टीमों की नज़र होगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
सैम कैरन (इंग्लैंड)
20 साल के सैम कैरन इंग्लैंड के एक स्थानीय टीम सरे काउंटी से खेलते हैं और इस साल मई महीने से वो अपने परफ़ॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं.
अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस की बदौलत इंग्लिश टीम में उन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई है.
मई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कैरन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद जिन सात टेस्ट मैचों में वो शामिल रहे थे, टीम ने उसमें जीत दर्ज की थी.
इन सातों टेस्ट में कैरन ने 404 रन बनाए थे और 14 विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने 16 छक्के भी लगाए थे.
उनका यह धमाकेदार परफॉर्मेंस ही आईपीएल में उनकी दावेदारी मज़बूत करता है. टी-20 खेलों में छक्के लगाने को तरजीह दी जाती है, ऐसे में कैरन को इसका फायदा मिलेगा.
बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपए

इमेज स्रोत, Getty Images
जॉनी बेअरस्टॉ (इंग्लैंड)
29 साल के जॉनी बेअरस्टॉ पर आज तक किसी आईपीएल टीम की नजर नहीं पड़ी थी, जबकि वो 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
उनकी बिगड़ी परफॉर्मेंस की वजह से वो पिछले साल तक अपनी टीम से बाहर थे.
उनके लिए बाजी तब पलटी जब पिछले साल सितंबर में उन्हें ओपनिंग का मौका दिया गया और तब धुआंधार रन बरसाए.
पिछले दो साल में वो 32 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने इनमें 1559 रन बनाए और उनका औसत 86 का रहा है.
जब भी टीम खराब स्थिति में होती है तो ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा किया जाता है और यही वजह है कि आईपीएल की टीमें उन्हें अपने पाले में लेना चाहेंगी.
बेस प्राइसः डेढ़ करोड़ रुपए

इमेज स्रोत, Getty Images
डी आर्की शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के इस लेफ्टी बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 2017 में अपनी टीम से खेलने का मौका दिया था.
शुरुआती सात मैचों में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. वो किसी भी मैच में हाफ सेंचुरी भी नहीं बना पाए थे. यही कारण था कि उन्हें उस वक़्त टीम से बाहर होना पड़ा था.
लेकिन डी आर्की शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय बिग बैस टूर्नामेंट में वो स्टार खिलाड़ी बन कर उभरे.
45 मैचो में उन्होंने 1400 रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट का रिकॉर्ड था.
डी आर्की शुरुआत दौर के बल्लेबाज़ हैं और धुआंधार बैटिंग उनकी पहचान है. ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में उनके खेलने के चांस बहुत कम हैं, जिससे वो आईपीएल का पूरा सीजन खेल पाएंगे. यही वजह है कि टीमों की नजर उन पर होगी.
बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपए

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेंडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड)
37 साल के मैक्कलम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दो साल पहले ही अलविदा कह चुके हैं. यही वजह है कि वो आईपीएल का पूरा सीजन खेल पाएंग.
टीमें इस बात का ख्याल रखती हैं कि वो जिस खिलाड़ी पर पैसे लगा रही है, वो पूरा सीजन उसकी टीम में बना रहे.
मैक्कलम का लंबा करियर एक्सपीरियंस भी आईपीएल टीम को काम आएगा. वो आईपीएल में दो यादगार सेंचुरी बना चुके हैं. पिछले साल उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार फील्डिंग की थी और 50 से ज़्यादा रन बचाए थे.
बेस प्राइसः 2 करोड़ रुपए

इमेज स्रोत, Getty Images
पैट ब्राउन (इंग्लैंड)
पैट ब्राउन की बेस प्राइस भले ही 40 लाख हो, लेकिन इंग्लिश काउंट सीजन में अपने परफॉर्मेंस को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं.
2018 में अब तक अपनी फास्ट मीडियम बोलिंग से उन्होंने 31 विकेट झटके हैं. 20 साल के पैट एक खास तरह से बोलिंग करते हैं जिसे झेलना अच्छे बैट्समैन के लिए भी आसान नहीं होता है.
2019 की शुरुआत में बांग्लादेश में वो टी-20 खेलने जाएंगे. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल में मिल सकता है.
बेस प्राइसः 40 लाख रुपए

इनके साथ-साथ हिटमैन शिमरॉन हेटमायरवरही भी टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकते हैं.
उनकी बेस प्राइस 50 लाख है जो कि टीमों को भा सकती है. वो अपने देश के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल की तरह बैंटिंग करने का मद्दा रखते हैं.
ब्रेंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉर्न मार्श, कॉलिन इनग्राम, एंजेलो मैथ्यूज, सैम कैरन और डी आर्की शॉर्ट, ये वो खिलाड़ी हैं जो 2 करोड़ के ब्रैकेट में आते हैं. इस ब्रैकेट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं.
भारत के जयदेव उनादकट, युवराज सिंह, अक्षर पटेल और वृद्धिमान साहा डेढ़ करोड़ की ब्रैकेट में आते हैं. उसके बाद मोहम्मद शमी एक करोड़ और ईशांत शर्मा और नमन ओझा 75 लाख के ब्रैकेट में आते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













