IPL 2018: नीलामी में गेल को नहीं मिला ख़रीदार, स्टोक्स, राहुल, पांडे, मैक्सवेल महंगे बिके

आईपीएल 2018, IPL 2018, क्रिस गेल, लोकेश राहुल, बेन स्टोक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गेल, राहुल और स्टोक्स

आईपीएल 2018 के लिए नीलामी शुरू हो गई है. शुरुआती दौर में वेस्टइंडीज के तूफ़ानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल को किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा. जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे महंगे ख़रीदे गए.

युवराज सिंह और गौतम गंभीर बहुत सस्ते में बिके. वहीं इस बोली के दौरान लोकेश राहुल सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर बने.

27 और 28 जनवरी को हो रही नीलामी के दौरान 360 भारतीयों सहित 578 खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है. आईपीएल 2018 टूर्नामेंट 7 अप्रैल से 27 मई तक खेला जाएगा.

आईपीएल 2018, IPL 2018, ग्लेन मैक्सवेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रुपये में ख़रीदा

स्टोक्स, राहुल, मैक्सवेल महंगे बिके

नीलामी के दौरान सबसे अधिक कीमत इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की लगाई गई. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

पिछले सीजन में बेंगलुरू के लिए खेलने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल को 11 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा तो विस्फोटक बल्लेबाज़ मनीष पांडे को भी इतनी ही कीमत पर हैदराबाद ने अपनी टीम में रखा.

क्रिस लिन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9.60 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

केदार जाधव को 7.80 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़रीदा तो क्रिस वोक्स को 7.40 करोड़ रुपये में बेंगलुरू ने.

बल्लेबाज़ करुण नायर को 5.60 करोड़ रुपये में पंजाब ने ख़रीदा. दिल्ली ने नायर पर राइट टू मैच के अधिकार का उपयोग नहीं किया.

आईपीएल 2018, IPL 2018, शिखर धवन, Shikhar Dhawan

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शिखर धवन

रिटेन किए गए क्रिकेटर

नीलामी की शुरुआत भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन से हुई. उन्हें ख़रीदने की होड़ में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब लगे रहे. उनकी बोली पांच करोड़ से ऊपर पहुंच गई और अंत में पंजाब ने उन पर 5.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें वापस अपने पास रख लिया.

इसके अलावा पंजाब ने कीरॉन पोलार्ड को 5.60 करोड़ में और डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डुप्लेसी चेन्नई सुपरकिंग्स के पास ही रहेंगे. डुप्लेसी 1.60 करोड़ रुपये में ख़रीदे गए.

ड्वेन ब्रावो को ड्वेन ब्रावो ने 6.4 करोड़ रुपये में रिटेन किया जबकि भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये में फिर ख़रीद लिया.

आईपीएल 2018, IPL 2018, युवराज सिंह, Yuvraj Singh

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस पर ही पंजाब ने ख़रीदा

युवराज, अश्विन, गंभीर की बदली टीम

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पंजाब की टीम ने 7 करोड़ 60 लाख में खरीदा. अश्विन को चेन्नई ने नहीं खरीदा. युवराज सिंह जो पिछले आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेले थे उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये पर ही किंग्स इलेवन पंजाब ने ख़रीदा.

इसके अलावा कोलकाता ने अपने कप्तान गौतम गंभीर को टीम में भी रखने की कोशिश नहीं की. अब गंभीर केवल 2.8 करोड़ रुपये में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे. केकेआर की टीम ने उन्हें इस कीमत पर रिटेन करने का विकल्प नहीं चुना.

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्स महज 3 करोड़ रुपये में बिके

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्स महज 3 करोड़ रुपये में बिके

सस्ते में बिके क्रिकेटर

जहां युवराज अपने बेस प्राइस पर बिके वहीं गंभीर को भी महज 2.8 करोड़ मिले. वेस्टइंडीज के कप्तान और लगातार चार छक्के लगा कर अपनी टीम को 2016 वर्ल्ड टी20 दिलाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट को महज 2 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने ख़रीदा.

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्स को 3 करोड़ रुपये में सनराइडर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया. हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा. शकीब-उल-हसन को सन राइडर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया.

मोईन अली को 1.70 करोड़ रुपये में बेंगलुरू ने तो यूसुफ पठान को हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

मुरली विजय ने आईपीएल-2017 से अपना नाम वापस ले लिया था और इस बार उन्हें ख़रीदार नहीं मिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुरली विजय ने आईपीएल-2017 से अपना नाम वापस ले लिया था और इस बार उन्हें ख़रीदार नहीं मिला

जिन क्रिकेटर्स को नहीं मिली टीम

क्रिस गेल के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए उपलब्ध हुए, उन पर भी किसी टीम ने पहली नीलामी के दौरान बोली नहीं लगाई.

इस कतार में भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय भी शामिल रहे. वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम अमला के लिए भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई.

गौतम गंभीर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिटेन नहीं किया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गौतम गंभीर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिटेन नहीं किया

16 खिलाड़ी हैं मार्की प्लेयर

आईपीएल 2018 की सभी आठ टीमों में कुल 18 खिलाड़ी पहले ही रीटेन कर लिए गए हैं, ऐसे में केवल 182 खिलाड़ियों की जगह खाली है.

इस बार नीलामी में 62 पुराने खिलाड़ी हैं, वहीं 298 खिलाड़ी पहली बार नीलामी में उतर रहे हैं.

खुद को रजिस्टर्ड कराने वाले 1122 क्रिकेटरों में से 578 खिलाड़ियों की बोली लगेगी जिनमें से आठों टीमों में से 182 खिलाड़ी चुने जा रहे हैं. बीसीसीआआई ने इनमें से 16 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर का दर्जा दिया गया है.

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला

क्या है क्रिकेटर्स को शामिल करने की पॉलिसी?

आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों को ख़रीदने की राशि इस बार बढ़ा कर 80 करोड़ रुपये कर दी गई है. 2019 में यह राशि 82 करोड़ रुपये हो जाएगी जबकि 2020 में यह 85 करोड़ होगी.

खिलाड़ियों के लिए कम से कम 40 लाख की बोली से शुरुआत होगी. एक टीम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जिसमें अधिकतम 8 विदेशी क्रिकेटर हो सकते हैं. एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ियों का होना ज़रूरी है.

आईपीएल की टीमें रिटेंशन पॉलिसी और 'राइट टू मैच' कैटेगरी के तहत केवल पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.

रिटेंशन पॉलिसी के तहत खिलाड़ी पहले ही शामिल किए जा चुके हैं और इस नीलामी के दौरान राइट टू मैच के तहत खिलाड़ियों को अपनी टीम में बरकरार रखा जा सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)