हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल की टेस्ट टीम में हुई वापसी

इमेज स्रोत, EPA
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार शाम को ट्वीट करके ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की सिरीज़ खेलने गई भारतीय टीम में दो बदलाव का ऐलान किया है.
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हार्दिक पांड्या और मंयक अग्रवाल को अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए हैं.
टीम इंडिया ने इस सिरीज़ में खेले पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत कमजोर नज़र आ रही है.
बीबीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये ख़बर आने के बाद हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल का नाम सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा है.
पृथ्वी शॉ के टीम से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में मायूसी का भाव दिखाई दे रहा है.
युवराज कथीर नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं, "अगर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को के एल राहुल जितने चांस मिलते तो वह दोनों टीम में अपनी परमानेंट जगह बना लेते."


पृथ्वी शॉ होंगे बाहर
ऐड़ी में चोट लगने की वजह से ऑलराउंडर पृथ्वी शॉ अगले दो मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
इससे पहले भारतीय टीम ने उम्मीद जताई थी कि 26 दिसंबर को खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वह शामिल हो जाएंगे.
लेकिन ऐड़ी में गंभीर चोट होने की वजह से शॉ पूरी सिरीज़ के लिए टीम से बाहर हो गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बीसीसीआई ने शॉ की जगह पर ही मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है.
घरेलू क्रिकेट में सभी फॉरमेट्स में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले मयंक अग्रवाल को टीम में ओपनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या से बढ़ेगी ताक़त
पिछले दिनों एशिया कप में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हो गई है.
चोट की वजह से हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ टेस्ट, वनडे और टी-20 सिरीज़ से भी बाहर रहना पड़ा.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन चोट से उबरने के बाद बड़ौदा की टीम की तरफ से खेलते हुए पांड्या ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांड्या ने मुंबई के ख़िलाफ़ खेलते हुए पचास रन बनाने के बाद सात विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में बाक़ी दो टेस्ट की लिए टीम इस तरह है-
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












