चेतेश्वर पुजारा के शतक से एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत के 250 रन

चेतेश्वर पुजारा

इमेज स्रोत, Getty Images

एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत कमज़ोर रही. एक एक कर विकेट गिरते रहे और 86 रन बनाने तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई.

हालांकि इस दौरान चेतेश्वर पुजारा दूसरी छोर से पिच पर टिके रहे. उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय पारी को संभाला और टेस्ट क्रिकेट का अपना 16वां शतक जमाया.

यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पुजारा का पहला और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरा शतक है.

मैच के 84वें ओवर में 95 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचते ही चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पांच हज़ार रन भी पूरे किए.

पुजारा ऐसे 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांच हज़ार रन बनाए हैं.

पहले दिन का खेल ख़त्म होने से पहले पुजारा 123 रनों की पारी खेल कर रन आउट हुए.

इससे पहले भारतीय टीम विराट कोहली के टॉस जीतने का लाभ नहीं उठा सकी और शुरुआती बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई.

एडिलेड टेस्ट, विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कप्तान विराट कोहली तीन रन बना कर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हुए

टेस्ट के पहले सेशल में ही दोनों ओपनर लोकेश राहुल और मुरली विजय के अलावा कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत आउट हो गए.

राहुल ने मात्र दो, विजय ने 11, कोहली ने तीन और रहाणे ने 13 रन बनाए. लंच के बाद रोहित शर्मा (37) और ऋषभ पंत (25) भी आउट हो गए.

इसके बाद रविचंद्रण अश्विन और पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. पुजारा ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

एडिलेड टेस्ट, विराट कोहली, मुरली विजय

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ओपनर मुरली विजय तीन रन बना कर मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए

चाय अवकाश के बाद जब दोनों बल्लेबाज़ पिच पर लौटे तो 62 रनों की साझेदारी निभा कर रविचंद्रण अश्विन आउट हो गए.

इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए ईशांत शर्मा चार रन बना सके. हालांकि उन्होंने पुजारा के साथ 21 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 88 ओवर्स में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, INDvAUS, INDvsAUS

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोकेश राहुल ने केवल दो रन बनाए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है.

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अजिंक्य रहाणे (13) को हैज़लवुड की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने लपका

भारत ने पहले मैच के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को जगह दी है.

25 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित शर्मा ने इसके पहले जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट मैच खेला था.

इसके अलावा तीन तेज़ गेंदबाज़ों ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह दी है. टीम में इकलौते स्पिनर आर अश्विन हैं.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ नहीं जीत सका है भारत

भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती है. विराट कोहली की टीम को इस बार जीत का दावेदार माना जा रहा है.

कप्तान कोहली भी इस सिरीज़ को एक मौके के तौर पर देख रहे हैं.

टॉस के बाद कोहली ने कहा, "हर दौरा एक अवसर है. यहां आना एक अलग चुनौती है. हम किसी भी चीज़ को हल्के में नहीं ले रहे हैं."

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

टीमें

भारती टीम: लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शामी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया टीम: एरन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नॉथन लॉयन और जोश हैज़लवुड

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)