क्या पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ जीत पाएगा भारत?

विराट कोहली, टिम पैन

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

"जब भी भारत देश से बाहर जाता है तब-तब उम्मीद की जाती है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नम्बर एक है.

इसे देखकर ऐसा लगता है कि शायद भारत के पास आज एक ऐसी टीम है जो जीतने की क्षमता रखती है. विदेशों में भारत ने टेस्ट मैच तो कई जीते हैं लेकिन सिरीज़ नहीं. दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड इसका उदाहरण है.

इंग्लैंड में तो भारतीय टीम 4-1 से टेस्ट सिरीज़ हारी जबकि सबको लगता था कि भारत जीतेगा.

वही उम्मीद अब भी है. सबको मालूम है कि ऑस्ट्रेलिया घर में बेहद शानदार खेलती है.

क्रिकेट समीक्षक विजय लोकपल्ली का कहना है, "भारत आज तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीता है. हर बार कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है कि निर्णायक अवसर पर या तो भारतीय बल्लेबाज़ या फ़िर गेंदबाज़ चूक कर जाते है जिससे पलड़ा बदल जाता है."

"इस बार भी मुक़ाबला तो कड़ा होगा लेकिन इस बार भारतीय टीम अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेगी."

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ गुरूवार से शुरू होने जा रही है. इसका पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया एडीलेड में खेला जाएगा.

केएल राहुल

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल

एडीलेड के विकेट को लेकर विजय लोकपल्ली मानते हैं "ऑस्ट्रेलिया कतई नहीं चाहेगा कि मैदान भारत के अनुकूल हो. वैसे भी कई बार एडिलेड को भारत को घरेलू मैदान की तरह देखा जाता है."

"ब्रिस्बेन जिसका विकेट बहुत तेज़ होता है उसके मुक़ाबले ये धीमा होगा, लेकिन बाउंस और टर्न तो होगा ही. ऐसे में अगर भारत अपने धीमे स्पिनरों का अच्छा इस्तेमाल करे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो सकती है."

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली सिरीज़ साल 1947-48 में खेली थी. भारत पांच टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ में 4-0 से हारा था.

तब से अब तक भारत ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट सिरीज़ खेल चुका है.

लाइन
लाइन

भारत ऑस्ट्रेलिया में अब 12वीं सिरीज़ खेल रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में आज तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले हैं.

28 टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, पांच में जीत मिली और 11 टेस्ट मैच ड्रा रहे.

पिछली बार साल 2014-15 में भारत चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-0 से हारा.

भारत ने एडिलेड टेस्ट के लिए 12 सदस्यों की टीम चुनी है. अंतिम 11 का फ़ैसला मैच से पहले किया जाएगा.

भारतीय टीम इस तरह है - कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

अजिंक्य रहाणे का फ़ॉर्म थोड़ी चिंता पैदा करता है.

मुरली विजय

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मुरली विजय

दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली नज़र में बेहद नई लगती है. ऐसा पहली बार है कि क्रिकेट प्रेमी उनकी टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के नाम नहीं जानते.

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगने के बाद उनकी टीम की जैसे जान ही निकल गई है.

कप्तान टिम पैन कितना पैनापन टीम में पैदा कर पाते है, यह देखना दिलचस्प होगा. वह टीम के विकेटकीपर भी है.

टिम पैन ने अभी तक 15 टेस्ट मैच में 765 रन बनाए है. टीम का भरोसा उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंडसकोम्ब, एरोन फिंच, अनुभवी स्पिनर नाथन लियन, तेज़ गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड और मिशेल स्टार्क पर रहेगा.

टिम पैन

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, टिम पैन

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में उनके अलावा मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, ट्रेविस हैड और पैट कमिंस शामिल है.

भारतीय टीम के संभावित प्रदर्शन के लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज़ प्रवीण आमरे मानते है कि "इस बार ऑस्ट्रेलिया पर दबाब अधिक है. उनके दो बेहतरीन बल्लेबाज़ टीम से बाहर है. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी अच्छी है, लेकिन पिछली दो सिरीज़ में भारतीय गेंदबाज़ों ने भी शानदार गेंदबाज़ी की है."

"भारतीय गेंदबाज़ों ने भरोसा दिलाया है कि वह दो बार विरोधी को आउट कर सकते हैं. इसके बावजूद किसी भी सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण होता है. पहले टेस्ट मैच में अगर सही लय और दिशा मिल जाए तो पूरी सिरीज़ आसान हो जाती है."

आमरे मानते हैं कि जब-जब भारत को सलामी जोड़ी ने बेहतर शुरूआत दी है तब-तब भारत की राह आसान हुई है. भारतीय जोड़ी के लिए पहला सत्र बेहद अहम होगा.

उनकी कामयाबी भारतीय टीम के पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सिरीज़ जीतने के सपने का साकार कर सकती है.

लाइन
लाइन
सुनील गावस्कर

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

पिछले दो दौरों से टीम के बल्लेबाज़ों ने पुरानी ग़लतियों से काफ़ी सीखा होगा.

वैसे भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी भविष्यवाणी की है कि भारतीय टीम सिरीज़ जीत सकती है. इसे लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ का मानना है कि यह सिरीज़ रनों से भरी होगी.

ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड जैसे स्विंग लेते विकेट नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलिया में तेज़ और उछाल लेते विकेट होंगे. भारतीय बल्लेबाज़ो को भी ऐसे विकेट रास आते है, क्योंकि वह आक्रामक खेलते हैं. विराट कोहली अब मैच जिताऊ कप्तान हैं.

पिछले दौरे पर भी वह जमकर चमके थे. ऐसे में गावस्कर भी भविष्यवाणी सच हो सकती है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, EPA

वैसे इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही.

तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सिरीज़ के पहले मैच में भारत डकवर्थ लूइस नियम के आधार पर चार रन से हारा. दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा. तीसरे मैच में भारत छह विकेट से जीता.

भारत के कप्तान विराट कोहली इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को क़त्तई भी हलके में नहीं ले रहे हैं.

उन्होंने मैच से पहले कहा कि टीम का फ़ोकस केवल अपने खेल पर है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दौरे का अनुभव काम आएगा. एडिलेड को लेकर उन्होंने कहा कि यह उन्हें सबसे अधिक पसंद है. शायद इसका कारण यह भी है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक यहीं लगाया था. उन्होंने साल 2012 में एडिलेड में दूसरी पारी में 138 रन बनाए थे.

अब देखना है कि टेस्ट सिरीज़ में उम्मीद की नैय्या कितनी पार लगती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)