महिला विश्व टी-20: ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची फ़ाइनल में

सेमीफ़ाइनल

इमेज स्रोत, Getty Images

साल 2016 की चैंपियन मेज़बान वेस्ट इंडीज़ आईसीसी महिला विश्व टी-20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफ़ाइनल में तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम से 71 रनों से हारकर बाहर हो गई.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम फ़ाइनल में पहुंच गई है.

फ़ाइनल में उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा जिसमें भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने है.

वेस्ट इंडीज़ के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 17.2 ओवर में ही केवल 71 रन पर ढेर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए वेस्ट इंडीज़ की टीम की हार लगभग तब ही तय हो गई थी जब 10 ओवर के बाद उसके चार विकेट 44 रन पर गिर चुके थे, इसके बाद भी उसके बल्लेबाज़ों का पिच पर बस आना और जाना जारी रहा.

एंटिग्वा में खेला गया मैच

इमेज स्रोत, Getty Images

ऐसे लड़खड़ाया वेस्ट इंडीज़

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने वेस्ट इंडीज़ की बल्लेबाज़ों को जैसे सांप सूंघ गया.

उसकी केवल एक बल्लेबाज़ कप्तान स्टेफ़ानी टेलर दहाई के अंकों तक पहुंच सकीं और उन्होंने 16 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की एलीसे पैरी, डेलिसा कामिंसे और एशलीग़ गार्डनर ने दो-दो विकेट हासिल किए.

जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ख़ुशी से झूम उठी, दूसरी तरफ़ वेस्ट इंडीज़ की खिलाड़ियों के चेहरे आंसुओं में नहा गए.

हाथ मिलाते खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया की पारी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 142 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलीसा हीली ने 46, कप्तान मेग लानिंग ने 31 और रशेल हेयंस ने 25 रन बनाए.

एलीसा हीली ने अपनी 46 रनों की पारी के दौरान 38 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया.

वेस्ट इंडीज़ की शकीरा सेलमन, स्टेफ़ानी टेलर, हैली मैथ्यूज़, एफी फ्लैचर और डिएंड्रा डोटिन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

कमाल की बात है कि साल 2016 में हुए पिछले विश्व टी-20 के फाइनल में वेस्ट इंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

लेकिन अपनी ही ज़मीन पर वह एकतरफ़ा रूप से सेमीफ़ाइनल में हार गई.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)