You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
T-20 मुक़ाबले में पाकिस्तान पर भारी पड़ीं भारतीय महिलाएं
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का वेस्ट इंडीज़ में धमाल जारी है.
रविवार की रात भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के प्रोवीडेंस में खेले गए अपने दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से पस्त कर दिया.
भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य था. पूर्व कप्तान मिताली राज के 56 और स्मृति मंधाना के 26 रन की मदद से भारत ने ये लक्ष्य 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ शतक बनाकर चर्चा में छाईं कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 और वेदा कृष्णामूर्ति 8 रन बनाकर नाबाद रहीं.
मिताली राज ने अपनी 56 रनों की पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाये.
मिताली राज और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. मिताली राज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
कप्तान हरमनप्रीत ने मिताली की पारी की तारीफ करते हुए कहा, "मिताली राज स्पिन बेहद अच्छा खेलती हैं इसीलिए उनसे ओपनिंग कराने का फ़ैसला लिया गया . हम जानते थे कि पाकिस्तानी टीम के पास शानदार स्पिन करने वाली खिलाड़ी हैं."
पाकिस्तान की डायना बेग, निदा डार, बिस्माह मारूफ़ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 137 रन बनाए.
एक समय पाकिस्तानी महिला टीम के तीन विकेट 30 रन पर गिर चुके थे.
उस वक़्त मिस्बाह मारूफ़ ने 49 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 और निदा डार ने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाज़ो ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर तमाम भारतीय गेंदबाज़ो की कड़ी परीक्षा ली.
इनके अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नही कर सकीं.
भारत की पूनम यादव ने 22 रन देकर दो और हेमलता ने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
हरमनप्रीत कौर ने जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाज़ो को दिया, जिन्होनें शुरूआती छह ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ो को बांधे रखा.
ग्रुप बी में शामिल लगातार दो मैच जीतने वाली भारतीय महिला टीम अब गुरुवार 15 तारीख़ को आयरलैंड का सामना करेगी.
दूसरी तरफ पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार रही.
इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी 52 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)