रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को #MeToo से मिला साहस

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर बलात्कार के आरोप लगाने वाली पूर्व शिक्षिका कैथरीन मायोर्गा के वकील का कहना है कि उन्होंने #MeToo अभियान से प्रेरित होकर अपने शोषण के बारे में बात की.

मायोर्गा का आरोप है कि रोनाल्डो ने साल 2009 में लॉस वेगस के एक होटल में उनसे बलात्कार किया था.

मायोर्गा की वकील लेस्ली स्टोवॉल ने बताया, "#MeToo अभियान और अपने साथ हुए यौन अपराधों के बारे में खुलकर बोलने वाली महिलाओं से कैथरीन को बहुत हिम्मत मिली है."

हालांकि रोनाल्डो ने सभी आरोपों को ख़ारिज किया है. बुधवार को मायोर्गा के वकीलों की प्रेस वार्ता से पहले रोनाल्डो ने इस बारे में बयान दिया.

इटली के यूवेंटस क्लब के लिए खेलने वाले 33 वर्षीय रोनाल्डो ने कहा कि वो इन आरोपों से एकदम विचलित नहीं है और जांच में सहयोग करने को तैयार हैं.

मायोर्गा प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुईं. उनकी वकील ने कहा कि मीडिया के सवालों से बचने के लिए वो लॉस वेगस से बाहर चली गई हैं.

लेस्ली स्टोवॉल ने पत्रकारों से कहा, "उन्होंने अपनी भावनात्मक स्थिति की वजह से अपने आप को मीडिया से दूर रखने का फ़ैसला लिया है."

क्या कहना है मायोर्गा का

रोनाल्डो

इमेज स्रोत, Allsport/GettyImages

अपनी ओर से किए गए मुक़दमे में मायोर्गा ने कहा है कि उनकी मुलाक़ात रोनाल्डो से पाल्म होटल एंड कसीनो के रेन नाइटक्लब में हुई थी और उन्होंने अपने पेंटहाउस में उनका बलात्कार किया था.

स्टोवॉल ने कहा कि एक दशक पहले हुए इस कथित यौन हमले के बाद उनकी मुवक्किल अवसाद में चली गईं थीं और उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था.

स्टोवॉल के मुताबिक मायोर्गा ने मनोचिकित्सक से अपना इलाज भी कराया था.

वकील ने कहा कि मायोर्गा के आरोपों का जवाब देने के लिए रोनाल्डो के पास 20 दिन का समय है. उनकी कानूनी टीम मामले से जुड़े दस्तावेज़ों को सामने लाने का विचार कर रही है, जिसमें शुरुआती पुलिस रिपोर्ट और मेडिकल रिकॉर्ड्स भी शामिल हैं.

रोनाल्डो का पक्ष

पहली बार जब ये आरोप जर्मन पत्रिका डेर स्पाइगल में प्रकाशित हुए थे तब मूल रूप से पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो ने इन्हें 'फ़ेक न्यूज' कहा था.

बुधवार को रोनाल्डो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करता हूं. बलात्कार एक ऐसा घिनौना अपराध है जो उन सभी मूल्यों के ख़िलाफ़ है जिनमें मैं विश्वास रखता हूं."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

डेर स्पाइगल के मुताबिक 34 साल की मायोर्गा ने कथित घटना के कुछ देर बाद ही लॉस वेगस के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.

अगले ही साल कथित और पर उन्होंने रोनाल्डो के साथ अदालत के बाहर समझौता कर लिया था जिसमें उन्हें 375,000 डॉलर मिले थे. इस समझौते के तहत उन्हें इन आरोपों के बारे में कभी बात नहीं करनी थी.

मायोर्गा के वकील अब उस नॉन-डिस्क्लॉसर एग्रीमेंट को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

लॉस वेगास की पुलिस ने बीते मंगलवार (2 अक्टूबर) को पुष्टि की कि उन्होंने साल 2009 के जून महीने में एक शिकायत की जांच की थी लेकिन इसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं था.

बयान में कहा गया है, ''रिपोर्ट लिखवाते समय पीड़िता ने पुलिस को घटनास्थल या संदिग्ध के के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी.''

पुलिस के मुताबिक सितंबर 2018 में इस मामले की जांच फिर से शुरू की गई है.

इससे पहले रोनाल्डो के वकीलों ने कहा था कि वो डेर स्पाइगल पत्रिका पर इस मामलों पर ख़बर करने के लिए मुक़दमा करेंगे.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)