एशिया कप के हीरो धवन की टेस्ट टीम से छुट्टी

शिखर धवन

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन का बल्ला एशिया कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में नहीं चला लेकिन शुक्रवार की देर रात उन्हें मुस्कुराने की वजह मिल गई.

एशिया कप चैंपियन टीम भारत और टूर्नामेंट के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ होने पर उन्हें मैन ऑफ द सिरीज़ चुना गया.

धवन ने बल्ले से धमाका करते हुए टूर्नामेंट के पांच मैचों में दो शतक जमाते हुए कुल 342 रन बनाए. उनका औसत रहा 68.4.

लेकिन शनिवार को बीसीसीआई के चयनकर्ता वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम चुनने बैठे तो उन्होंने धवन के यूएई के बजाए इंग्लैंड के प्रदर्शन पर गौर किया.

इंग्लैंड में धवन चार मैचों में 20.25 के मामूली औसत से 162 रन ही बना सके थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था 44 रन.

मयंक अग्रवाल

इमेज स्रोत, Twitter/@mayankcricket

मयंक को मौका

चयनकर्ताओं ने धवन की जगह कर्नाटक के ओपनर मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में जगह दी है. वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ वडोदरा में खेले जा रहे दो दिन के अभ्यास मैच में शनिवार को 90 रन बनाकर उन्होंने अपना मजबूत दावा पेश किया था.

27 बरस के मयंक अग्रवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ शतक जमा चुके हैं. साल 2017-18 के सीज़न में क्रिकेट के हर फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने दो हज़ार से ज़्यादा रन बनाए.

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में जगह पाने वाले 18 साल के ओपनर पृथ्वी शॉ पर चयनकर्ताओं का भरोसा बना हुआ है.

धवन के अलावा इंग्लैंड गए करुण नायर की भी टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है. उन्हें इंग्लैंड में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Reuters

बुमराह को आराम

चयनकर्ताओं ने घरेलू सिरीज़ के लिए चोटिल ईशांत शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पटेल के नाम पर गौर नहीं किया. हार्दिक एशिया कप में चोटिल हो गए थे.

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को कुमार को आराम दिया गया है. इनकी गैरमौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज़ के पास होगा.

स्पिन के मोर्चे पर आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर चयनकर्ताओं का भरोसा बरकरार है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

एशिया कप में आराम करने वाले विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं, इंग्लैंड में बल्ले से फीके दिखे अजिंक्य रहाणे टीम के उपकप्तान बने रहेंगे.

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद में होगा.

टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)