फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2018: पेनल्टी शूट आउट में मेजबान रूस ने स्पेन को बाहर किया

पेनल्टी शूटआउट में दो गोल बचा कर रूस के गोलकीपर इगोर अकीनफ़िएफ़ बने जीत के हीरो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेनल्टी शूटआउट में दो गोल बचा कर रूस के गोलकीपर इगोर अकीनफ़िएफ़ बने जीत के हीरो

वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल के अंतिम -16 मुक़ाबले में रूस ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हरा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया. पेनल्टी शूटआउट में रूस ने स्पेन को 4-3 से हराया.

रूस के गोलकीपर इगोर अकीनफ़िएफ़ ने दो पेनल्टी पर शानदार बचाव करके अपनी टीम को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचा दिया. वहीं दूसरी ओर स्पेन के कोके और लागो अस्पास पेनल्टी पर गोल करने में नाकाम रहे.

Spain defender Gerard Pique

इमेज स्रोत, AFP

पेनल्टी किक का रोमांच

पेनल्टी किक में स्पेन के आंद्रेस इनिएस्ता ने पहला गोल कर अपनी टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई. इसके बाद रूस के फेडर स्मोलोव ने भी गोल करने में कोई ग़लती नहीं की और इसके साथ ही स्कोर हो गया 1-1.

अब बारी थी स्पेन की और जेरार्ड पिके इसे गोल में तब्दील करने से नहीं चूके.

इसके बाद सर्गेई इग्नासेविच ने गोल कर टीम को फिर 2-2 की बराबरी पर ला दी.

पर अभी तमाशा बाक़ी था.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फ़ुटबॉल विश्व कप 2018, सर्गेई इग्नासेविच, आत्मघाती गोल, स्पेन बनाम रूस, Russia vs Spain, FIFA World Cup 2018, Spain vs Russia, फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फुटबॉल विश्व कप 2018

इमेज स्रोत, Getty Images

स्पेन ने अगली किक के लिए डिफेंडर कोके को गेंद दी और उनके शॉट को रूस के गोलकीपर अकीनफ़िएफ़ ने रोक लिया.

अब बारी थी एलेक्जेंडर गोलोविन की और उन्होंने गोल कर रूस को मैच में पहली बार 3-2 से लीड दिलाई.

इसके बाद स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस ने गोल कर स्कोर 3-3 कर दिया.

रूस की ओर से चौथी पेनल्टी किक लगाने आए डेनिस चेरीशेव ने बिना कोई ग़लती गेंद गोल में डाल दिया.

अब स्पेन की ओर से सारा दारोमदार लागो अस्पास के ऊपर था लेकिन रूस के गोलकीपर अकीनफ़िएफ़ ने अपने बाएं पैर से उनके स्पॉट किक को रोक दिया और इस तरह स्पेन की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फ़ुटबॉल विश्व कप 2018, सर्गेई इग्नासेविच, आत्मघाती गोल, स्पेन बनाम रूस, Russia vs Spain, FIFA World Cup 2018, Spain vs Russia, फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फुटबॉल विश्व कप 2018

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस के गोलकीपर अकीनफ़िएफ़

आत्मघाती गोल से खुला स्पेन का खाता

निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला 1-1 से बराबरी पर था, आधे घंटे के एक्सट्रा टाइम में भी मैच का फ़ैसला नहीं हो पाया.

इससे पहले मैच के 11वें मिनट में रूस आत्मघाती गोल के चलते पिछड़ गया था. 11वें मिनट में 38 वर्षीय रूस के डिफेंडर सर्गेई इग्नासेविच के आत्मघाती गोल से स्पेन ने अपना खाता खोला. हालांकि इग्नासेविच ने महज पांच मिनट पहले ही एक शानदार बचाव किया था.

पहले हाफ के अंतिम 10 मिनटों में रूस की टीम ने स्पेन पर जोरदार हमले किए, लेकिन टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फ़ुटबॉल विश्व कप 2018, सर्गेई इग्नासेविच, आत्मघाती गोल, स्पेन बनाम रूस, Russia vs Spain, FIFA World Cup 2018, Spain vs Russia, फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फुटबॉल विश्व कप 2018

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रूसी डिफेंडर सर्गेई इग्नासेविच के आत्मघाती गोल से स्पेन ने अपना खाता खोला

रूस का पेनल्टी से गोल

महज कुछ ही देर बाद 40वें मिनट में स्पेन के बॉक्स में उसके डिफेंडर जेरार्ड पिके के हाथ पर गेंद लगी और रेफरी ने रूस को पेनल्टी दे दिया. इस पेनल्टी पर रूस के फॉरवर्ड खिलाड़ी अर्टयोम डज्युबा ने गोल करने में कोई ग़लती नहीं की. इसके साथ ही दोनों टीमें बराबरी पर आ गईं.

पहले हाफ़ के निर्धारित 45 मिनट के बाद मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फ़ुटबॉल विश्व कप 2018, सर्गेई इग्नासेविच, आत्मघाती गोल, स्पेन बनाम रूस, Russia vs Spain, FIFA World Cup 2018, Spain vs Russia, फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फुटबॉल विश्व कप 2018

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पेनल्टी पर गोल कर रूस को बराबरी पर ले आए अर्टयोम डज्युबा

दूसरे हाफ़ में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर कई आक्रमण किए लेकिन इस दौरान कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी.

इसके बाद मैच अतिरिक्त समय में गया. लेकिन यहां भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं.

वर्ल्ड कप में रूस का सफ़र

टूर्नामेंट के पहले मैच में रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से मात दी. इसके बाद मिस्र को भी हराया. हालांकि अपने आख़िरी ग्रुप मैच में उसे उरुग्वे के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा.

मेजबान रूस फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सोवियत रूस के विघटन के बाद पहली बार अंतिम आठ में पहुंचा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)