स्मिथ और वार्नर पर 'लाइफ़ बैन' का ख़तरा

इमेज स्रोत, Brendon Thorne/Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर के लिए शायद ये मुश्किल भरे दौर की शुरुआत भर है.
साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ आख़िरी टेस्ट से स्मिथ और उनके वार्नर के निलबंन के बाद अब ये कहा जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी आचार संहिता के तहत धोखाधड़ी के लिए स्मिथ और वार्नर पर उम्र भर के लिए प्रतिबंध लगा सकता है.
एक ओर जहां दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया भारी हार की तरफ़ बढ़ रही है तो दूसरी तरफ़ स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के लिए घर में मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं.
हालात की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने अपनी नाराज़गी जाहिर की और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगी है.

इमेज स्रोत, Lee Warren/Gallo Images/Getty Images
प्रधानमंत्री का बयान
प्रधानमंत्री टर्नबुल ने कहा, "हम सभी साउथ अफ्रीका से आ रही ख़बरों से निराश में हैं. इस पर यकीन करना मुश्किल लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम चीटिंग में शामिल रही है. हमारे क्रिकेटर हमारे रोल मॉडल रहे हैं और क्रिकेट को भद्र लोगों का खेल माना जाता है."
उन्होंने कहा, "हमारी टीम इस तरह से कैसे धोखाधड़ी में शामिल हो सकती है. मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर से बात की है. साउथ अफ्रीका में जो कुछ हुआ है, उसे लेकर मैंने उन्हें साफ़ तौर पर अपनी निराशा और चिंता प्रकट की है. मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएगा."
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा, "ये टेस्ट मैच जारी रहना चाहिए और अंतरिम तौर पर इस मामले में जिस शीघ्रता की ज़रूरत है, हम मामले की जांच जारी रखेंगे."
सदरलैंड ने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के फैन देश की नुमाइंदगी करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों से नियत मानक का पालन करने की अपेक्षा करते हैं और इस बार इसका ध्यान नहीं रखा गया है."
"हमारी तरह ऑस्ट्रेलिया के सभी लोग जवाब चाहते हैं और हम इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर अपनी जांच के नतीजों के बारे में आपको जानकारी देते रहेंगे."

इमेज स्रोत, MARCO LONGARI/AFP/Getty Images
स्मिथ और वार्नर का निलंबन
बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ जारी तीसरे टेस्ट के बाकी दिनों में कप्तानी नहीं करेंगे. उपकप्तान डेविड वार्नर को भी हटना पड़ा है. आईसीसी ने स्मिथ को एक टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया है.
स्टीव स्मिथ ने शनिवार को कहा था कि टीम के 'नेतृत्व समूह' ने बॉल टैंपर करने की योजना के बारे में बात की थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को टैंपर किया था.
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के बाकी दिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी टिम पेन करेंगे. हालांकि, स्मिथ और वार्नर बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. केपटाउन टेस्ट में रविवार को चौथे दिन का खेल जारी है.
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर गेंद से छेड़खानी के इस मामले में एक मैच का निलंबन और मैच फ़ीस का 100 फ़ीसदी जुर्माना लगा दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फ़ीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उन्हें तीन डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं क्योंकि उन पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल दो के उल्लंघन का आरोप था.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही मौजूदा सिरीज़ लगातार विवाद में रही है.
सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन से जीत दर्ज़ की थी. दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













