'बॉल टैंपरिंग' को लेकर भूचाल, स्मिथ को छोड़नी पड़ी कप्तानी

इमेज स्रोत, Getty Images
बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ जारी तीसरे टेस्ट के बाकी दिनों में कप्तानी नहीं करेंगे. उपकप्तान डेविड वार्नर को भी हटना पड़ा है. आईसीसी ने स्मिथ को एक टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया है.
स्टीव स्मिथ ने शनिवार को कहा था कि टीम के "नेतृत्व समूह" ने बॉल टैंपर करने की योजना के बारे में बात की थी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को टैंपर किया था.
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के बाकी दिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी टिम पेन करेंगे. हालांकि, स्मिथ और वार्नर बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. केपटाउन टेस्ट में रविवार को चौथे दिन का खेल जारी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्मिथ एक टेस्ट के लिए निलंबित
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर गेंद से छेड़खानी के इस मामले में एक मैच का निलंबन और मैच फ़ीस का 100 फ़ीसदी जुर्माना लगा दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फ़ीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उन्हें तीन डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं क्योंकि उन पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल दो के उल्लंघन का आरोप था.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.2.1 के तहत स्मिथ पर आरोप लगाए.
रिचर्डसन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेतृत्व समूह का ऐसा आचरण खेल भावना के विपरीत है और गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.'
उन्होंने कहा, 'कप्तान होने के नाते स्टीव स्मिथ अपने खिलाड़ियों की हरकत के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार है और उन्हें निलंबित करना सही होगा.'
उन्होंने कहा, 'खेल पर कड़ाई से गौर किए जाने की जरूरत है. पिछले कुछ सप्ताह में हमने गंदी छींटाकशी, अंपायरों के फ़ैसले पर विरोध, वाकऑफ़, गेंद से छेड़खानी और मैदान के बाहर औसत बर्ताव के वाकए देखे हैं.'

इमेज स्रोत, ASHLEY VLOTMAN/GALLO IMAGES/GETTY IMAGES
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा, "ये टेस्ट मैच जारी रहना चाहिए और अंतरिम तौर पर इस मामले में जिस शीघ्रता की जरूरत है, हम मामले की जांच जारी रखेंगे."
"क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के फैन देश की नुमाइंदगी करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों से नियत मानक का पालन करने की अपेक्षा करते हैं और इस बार इसका ध्यान नहीं रखा गया है."
"हमारी तरह ऑस्ट्रेलिया के सभी लोग जवाब चाहते हैं और हम इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर अपनी जांच के नतीजों के बारे में आपको जानकारी देते रहेंगे."

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है विवाद?
बॉल टैंपरिंग की घटना केपटाउन में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन हुई थी.
ये घटना टेलीविजन फुटेज में कै़द हो गई थी. इसमें बैनक्रॉफ्ट अपने पैंट की जेब से पीला टेप निकालकर गेंद पर घिसते दिखाई दे रहे थे.
25 बरस के बैनक्रॉफ्ट पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बॉल की स्थिति बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. नियम 41.3 के तहत ऐसा करने पर रोक है.
दिन के खेल के बाद स्मिथ ने इस घटना को 'बड़ी ग़लती' बताया था.
उन्होंने कहा था कि टीम के अहम खिलाड़ियों को लगा था कि 'ये बढ़त हासिल करने का एक तरीका है'.
हालांकि उन्होंने कहा था कि वो कप्तानी नहीं छोड़ेंगे.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स कमीशन ने 'स्मिथ, टीम नेतृत्व और कोटिंग स्टाफ के ऐसे सदस्यों से तुरंत पद छोड़ने के लिए कहा था, जिन्हें इस योजना की पहले से जानकारी थी या जो इसमें शामिल थे.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने भी इस घटना पर निराशा जाहिर की थी.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही मौजूदा सिरीज़ लगातार विवाद में रही है.
सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन से जीत दर्ज़ की थी. दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












