पानीपत हाइवे: सड़क हादसे में वेटलिफ्टिंग के चार नेशनल खिलाड़ियों की मौत

इमेज स्रोत, Facebook/Saksham Yadav
- Author, मनोज ढाका
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
चार राष्ट्रीय स्तर के वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ियों की रविवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा दिल्ली-पानीपत हाइवे पर सिंधु बॉर्डर के पास हुआ.
दो खिलाड़ी घायल भी हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज़ चल रहा है.
जिन खिलाड़ियों की मौत हुई है, उनके नाम हैं- टीकमचंद (27 साल), सौरभ (18 साल), हरीश रॉय (20 साल) और योगेश (24 साल).
ये सभी दिल्ली के तिमारपुर स्थित संजय बस्ती के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं.
हादसा रविवार सुबह 4 बजे हुआ. ये खिलाड़ी स्विफ्ट डिज़ायर कार से कहीं जा रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ने से कार पहले डिवाइडर और फिर खम्भे से जा टकराई. अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
गंभीर हालत में...
दो खिलाड़ी घायल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल से मैक्स अस्पताल शालीमार बाग के लिए रेफर किया गया है.
घायलों में दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले सक्षम यादव भी हैं.
सक्षम ने 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है.
बताया जा रहा है कि ये सभी खिलाड़ी किसी प्रतियोगिता में जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि कार की हालत देखकर कहा जा सकता है कि कार की रफ्तार बहुत तेज़ रही होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












