सड़क हादसे रोकने का 'आख़िरी उपाय'

न्यूज़ीलैंड में ग़लत गाड़ी चलाने चाबी से हाथ धोना पड़ेगा

इमेज स्रोत, Getty

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनज़र न्यूज़ीलैंड के वाहन-चालकों ने ग़लत या तेज़ कार चलाने वालों के ख़िलाफ़ अपनी कमर कस ली है. अब वे खुद ही ऐसे कार चालकों को रोककर उनकी कार की चाबी ज़ब्त कर लेते हैं.

<link type="page"><caption> न्यूज़ीलैंड हेराल्ड </caption><url href="http://www.nzherald.co.nz/nz/news/article.cfm?c_id=1&objectid=11410101" platform="highweb"/></link>की ख़बर के अनुसार, पुलिस ने इन वाहन-चालकों से अपील की है कि वे ऐसा करना बंद करें क्योंकि इससे उन पर्यटकों को निशाने पर लिया जा रहा है जिन्होंने सड़क नियमों को तोड़ा है.

हाल के महीनों में देश में कई जानलेवा दुर्घटनाएं सामने आई हैं जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

'आख़िरी उपाय'

पुलिस का कहना है कि लोगों को इस तरह की घटना होने पर उस गाड़ी को रोककर पुलिस का इंतज़ार करना चाहिए, कार की चाबियां ज़ब्त करना 'आख़िरी उपाय' है.

रोड पुलिसिंग के सहायक आयुक्त डेव क्लिफ़ ने <link type="page"><caption> स्टफ़़.एनज़ेड वेबसाइट</caption><url href="http://www.stuff.co.nz/national/66820280/keys-snatched-from-another-foreign-driver" platform="highweb"/></link> को बताया, "यह अभी अलग-अलग मामलों के आधार पर है."

उन्होंने कहा कि यदि किसी को लगता है कि उनके साथ कुछ बेहद अपमानजनक हुआ है तो उनके लिए कानूनी प्रावधान हैं.

कार छोड़ लेना पड़ा हवाई जहाज़

न्यूज़ीलैंड में ग़लत गाड़ी चलाने चाबी से हाथ धोना पड़ेगा

इमेज स्रोत, AP

इस साल फ़रवरी में छुट्टियां बिताने गए एक चीनी परिवार की कार की चाबी दूसरे ड्राइवर ने तब ज़ब्त कर ली जब उनकी कार को सड़क की ग़लत साइड में चलता हुआ पाया गया.

टूरिस्ट वीज़ा ख़त्म होने के डर से परिवार ने एक <link type="page"><caption> हवाई जहाज़ किराये पर लेकर</caption><url href="http://www.stuff.co.nz/the-press/news/west-coast/66597259/Tourists-charter-plane-after-car-keys-confiscated" platform="highweb"/></link> अपनी यात्रा पूरी की. चाबियां एक स्थानीय पुलिस स्टेशन को पोस्ट कर दी गईं थीं.

हालांकि ऑटोमोबाइल एसोसिएशन इसका समर्थन नहीं करती, देश में पर्यटकों को गाड़ी चलाने का टेस्ट लेने संबंधी एक याचिका पर 36,000 से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं.

<link type="page"><caption> एसोसिएशन के प्रवक्ता</caption><url href="http://www.nzherald.co.nz/nz/news/article.cfm?c_id=1&objectid=11400950" platform="highweb"/></link> ने पिछले महीने संसद को बताया, "न्यूज़ीलैंड में कार चलाने वाले अधिकतर पर्यटक सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाते है और इस टेस्ट से कोई ख़ास लाभ नहीं होगा.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>