ये 'कुछ नया' सा है...

बीबीसी पाठकों की भेजी कुछ चुनिंदा तस्वीरें.

समथिंग न्यू, अर्ली फोर
इमेज कैप्शन, हर हफ़्ते हम एक तयशुदा थीम पर पाठकों की भेजी तस्वीर प्रकाशित करते हैं. इस हफ़्ते हमारी थीम थी 'समथिंग न्यू'. ये तस्वीर भेजी है अर्ली फोर ने जिसमें एक दुल्हन ने नई पोशाक पहन रखी है.
समथिंग न्यू, अर्ली फोर
इमेज कैप्शन, दूसरी तस्वीर भी अर्ली फोर की है. जो उनके कुत्ते की है. वह अपने कुत्ते के बारे में कहती हैं कि उसे नई चीज़ों से लगाव है खासतौर पर खाने पीने की चीज़ों से. वह नई चीज़ों को देखते ही नाचने लगता है.
समथिंग न्यू, मधु जगदीश
इमेज कैप्शन, मधु जगदीश अपनी इस तस्वीर के बारे में कहती हैं, "मैं हमेशा प्राकृतिक चीज़ों की तस्वीर लेने के समय कुछ नया प्रयोग करती हूँ. इस मकड़े ने अपने जाल पर एक खास तरह की टेढ़ी-मेढ़ी आकृति बना रखी है ताकि चिड़ियों या अन्य जंतुओं को डराया जा सके."
समथिंग न्यू, बेन वीक्स
इमेज कैप्शन, बेन वीक्स अपनी तस्वीर के बारे में कहते हैं, "सुनामी के दस साल बाद थाईलैंड के सफेद बालू वाले खाओ लैक समुद्री तट पर एक जोड़ा चहलकदमी कर रहा है. यह थाईलैंड का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र था. तब से अब तक यहां के लोगों ने इस मुसीबत को अद्भुत साहस से पार किया है."
समथिंग न्यू, मारिया लूका
इमेज कैप्शन, मारिया लूका कहती है, "यह तस्वीर सिंगापुर के बोटेनिकल गार्डेन में ली थी. यह नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए नवविवाहित जोड़ों की पसंदीदा जगह है. यह जोड़ा आर्किड के बगीचे के सामने खड़ा है."
समथिंग न्यू, मारिज्के ड्यूरेक्स
इमेज कैप्शन, मारिज्के ड्यूरेक्स ने यह तस्वीर भेजी है. वो कहते हैं, "वर्जिनिया के शार्लोटेसविले में जन्मी यह नई ज़िंदगी अभी बाहरी दुनिया से अनजान है."
समथिंग न्यू, मालविका हाथीरमानी
इमेज कैप्शन, मालविका हाथीरमानी का कहना है, "कई हफ्तों से बाराबडोस के आकाश में छाए बादलों से भरी यह एक सुहानी सुबह है जो मैंने मोबाइल के कैमरे से ली है."
समथिंग न्यू, पीक हेंस
इमेज कैप्शन, और आख़िरी तस्वीर है पीक हेंस की. उन्होंने इस नवविवाहित जोड़े की ये तस्वीर भेजी है.