You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
धोनी-पांड्या की ज़िम्मेदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे जीता
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हरा दिया है.
पांच मैचों की सिरीज़ का ये पहला वनडे था.
लंच के दौरान आई बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया के सामने डकवर्थ लुइस नियम से 164 रनों का लक्ष्य था जो उसे 21 ओवरों में बनाने थे.
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने पिच पर बहुत देर तक टिकने नहीं दिया. थोड़ी-थोड़ी देर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के के खिलाड़ी पैविलियन लौटते रहे और निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सके. इस तरह पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया भारत से 26 रनों से हार गया.
एक समय तो 109 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिर चुके थे. डेविड वॉर्नर (25), कार्टराइट (01), स्टीव स्मिथ (01), ट्रैविस हेड (05), ग्लेन मैक्सवेल (39), स्टोइनिस (03), मैथ्यू वेड (09), पैट कमिंस (09) और एनएम कोल्टर नाइल (02) आउट हो गए.
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, कुलदीप यादव ने 2, हार्दिक पांड्या ने 2 और भुवनेश्वर कुमार और बुमराह ने एक-एक विकेट लिए.
हार्दिक पांड्या को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
भारत की पारी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ख़राब हुई. लेकिन एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच छठे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने सात विकेट पर 281 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा.
पांड्या, धोनी के बीच शतकीय साझेदारी
भारतीय पारी में सबसे बड़ी पारी हार्दिक पांड्या ने खेली. वे 66 गेंदों पर 83 रन बनाकर आउट हुए. ये उनके वनडे करियर का सबसे बेहतरीन स्कोर है. वहीं दूसरी ओर धोनी ने 88 गेंदों पर 79 रन बनाए. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 118 रन जोड़े.
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
11 के स्कोर पर गिरे तीन विकेट
पहले छह ओवरों में ही तीन विकेट महज 11 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. शुरुआती तीनों विकेट नाथन-कुल्टर नाइल ने लिए.
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे (5) आउट हुए. इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान विराट कोहली (0) आउट हुए. दो गेंद बाद ही मनीष पांडे (0) भी आउट हो गए.
कोहली इस साल दूसरी बार एकदिवसीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए. 2015 और 2016 के दौरान खेली गई 30 पारियों में वो कभी शून्य पर आउट नहीं हुए.
इसके बाद 64 रन पर चौथे विकेट के रूप में रोहित शर्मा (28) भी आउट हो गए.
22वें ओवर में 87 के कुल योग पर भारत को पांचवां झटका लगा. केदार जाधव 40 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
चेपक स्टेडियम में 30 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने
दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 30 साल बाद कोई एकदिवसीय मुक़ाबला खेला गया.
इससे पहले चेपक के मैदान पर दोनों टीमें केवल एक बार अक्टूबर 1987 में रिलायंस वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं. उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने महज़ एक रन से जीता था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतः रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, पैट कमिंस, नाथन-कुल्टर नाइल और एड्म जंपा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)