पीवी सिंधु ने जीता कोरिया ओपन का ख़िताब

इमेज स्रोत, JUNG YEON-JE/AFP/Getty Images
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में हुए मुक़ाबले में उन्होंने जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को 22-20, 11-21 और 21-18 से शिकस्त दी.
इस जीत के साथ सिंधु ने पिछले महीने ग्लासगो में अपनी हार का बदला भी ले लिया है.
ग्लासगो में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फ़ाइनल मुक़ाबले में सिंधु नोज़ोमी से परास्त हो गई थीं.
इसके साथ ही किसी कोरियाई ख़िताब को जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












