वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फ़ाइनल में साइना, प्रणीथ

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी बी. साई प्रणीथ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

बुधवार को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में साइना ने स्विटजरलैंड की सबरीना जेक्वेट को हराया वहीं प्रणीथ ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका को हराया.

साइना ने अपना मुक़ाबला केवल 33 मिनटों में जीता. उन्होंने सबरीना को 21-11, 21-12 से हराया. साइना ने इस टूर्नामेंट में अपना अभियान दूसरे दौर से ही शुरू किया है, पहले दौर में उन्हें बाई मिली थी.

दूसरी तरफ़ प्रणीथ को अपना मैच जीतने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. उनका मैच 1 घंटे 12 मिनट तक चला और उन्होंने सिनिकुआ के ख़िलाफ़ मुक़ाबला 14-21, 21-18, 21-19 से जीता.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)