पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में, श्रीलंका बाहर

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है.
अपने आख़िरी लीग मैच में उसने बेहद रोमांचक तरीके से श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
अब पहले सेमीफ़ाइनल में उसका मुक़ाबला 14 जून को इंग्लैंड से होगा.
दूसरे सेमीफ़ाइनल में 15 जून को भारत, बांग्लादेश से भिड़ेगा.
अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मैच जीत लेते हैं तो फ़ाइनल में वो आमने-सामने होंगे.
जीत के लिए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर पूरा कर लिया.
सबसे ज़्यादा 61 रन कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने बनाए. वो अंत तक नॉट आउट रहे.

इमेज स्रोत, AFP
एक समय पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 162 रन था.
लेकिन सरफ़राज़ अहमद और मोहम्मद आमिर ने बड़े संभलकर बल्लेबाज़ी की और उनका साथ दिया श्रीलंका की ख़राब फ़ील्डिंग ने.
सरफ़राज़ अहमद के दो आसान कैच श्रीलंकाई फ़ील्डरों ने छोड़े. उसके अलावा ख़राब फ़ील्डिंग कर कई अतिरिक्त रन भी दिए.
आठवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 75 रन जोड़े.
पाकिस्तान के ओपनर फ़ख़र ज़मान ने भी 50 रन बनाए.
इससे पहले श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और टीम 49.2 ओवर्स में 236 रन बनाकर आउट हो गई.
श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला ने सबसे ज़्यादा 73 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से जुनैद ख़ान और हसन अली ने 3-3 विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












