'उस देश का वासी हूं, जिस देश में सचिन बहता है'

अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Twitter

महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित फ़िल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' का बुधवार को मुंबई में प्रीमियर हुआ.

प्रीमियर के मौके पर फ़िल्म देखने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान और पूरी भारतीय टीम मौजूद थी.

'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' शुक्रवार को रिलीज़ रही है.

फ़िल्म देखने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर की ख़ास अंदाज़ में तारीफ की.

अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Twitter

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, " बीती रात 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' देखी. गर्व और भावनाओं से ओतप्रोत हूं. मैं उस देश का वासी हूँ जिस देश में सचिन बहता है !!!"

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

सचिन तेंदुलकर ने अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, " मेरी फ़िल्म के प्रीमियर पर आपकी मौजूदगी से मैं बेहद सम्मानित हूं. आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया."

सचिन के साथ भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Twitter

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना होने के पहले भारतीय टीम भी फ़िल्म के प्रीमियर पर मौजूद थी. सचिन तेंदुलकर ने टीम के खिलाड़ियों को भी धन्यवाद दिया है.

44 साल के सचिन तेंदुलकर ने 16 बरस की उम्र में पहली बार भारतीय टीम के लिए चुने गए थे.

सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फ़िल्म के प्रीमियर में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद थे. धोनी के जीवन पर बनी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी.

सचिन ने साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. करीब 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

वो टेस्ट और वनडे में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

शाहरुख खान

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' के प्रीमियर पर अभिनेता शाहरुख खान भी पहुंचे

सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 51 शतक जमाए.

वनडे में सचिन ने 463 मैच खेले और 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. वनडे में सचिन ने 49 शतक जमाए.

सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक बनाने का रिकॉर्ड है.

सचिन भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)