साक्षी मलिक ने अपनी शादी में मोदी और कोहली को बुलाया

साक्षी मलिक

इमेज स्रोत, Facebook, Manoj Dhaka

रियो ओलंपिक 2016 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक दो अप्रैल को पहलवान सत्यव्रत कादियान से शादी कर रही हैं.

अपनी मां के साथ साक्षी मलिक

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka

इमेज कैप्शन, अपनी मां के साथ साक्षी मलिक

साक्षी की शादी का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और एक्टर रणदीप हुड्डा समेत कई दिग्गजों को भेजा गया है.

साक्षी

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka

साक्षी की मां सुदेश मलिक ने बीबीसी हिंदी से खास बातचीत में बताया, ''हमने शादी का न्योता काफी लोगों को भेज दिया है. शादी में कौन आ रहा है, इस बारे में तो हरियाणा प्रशासन ही शनिवार को बताएगा.''

साक्षी मलिक

इमेज स्रोत, MANOJ DHAKA

सुदेश आगे बताती हैं, शुक्रवार को मेहंदी समारोह हुआ और शनिवार को भी कई रस्में होंगी.

साक्षी मलिक

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka

स्थानीय पत्रकार मनोज ढाका के मुताबिक, शादी हरियाणा के रोहतक के पास बोहर गांव के नांदल भवन में होगी.''

साक्षी मलिका

इमेज स्रोत, Manoj Dhaka

साक्षी की मां ने बताया, "शादी के इंतज़ाम में जुटे हुए हैं. शादी में 7-8 तरह की मिठाइयां होंगी. बाकी जो खाने के इंतज़ाम होते हैं, वो तो रहेंगे ही.'' साक्षी की मां ने ये भी बताया कि राजनेता अभय चौटाला और दीपेंद्र हुड्डा भी विवाह समारोह में शामिल होंगे.

साक्षी मलिक

इमेज स्रोत, facebook, Manoj Dhaka

साक्षी की शादी का निमंत्रण खेल मंत्री समेत हरियाणा कैबिनेट के कई मंत्रियों को भेजा गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)