सरीना बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका की सरीना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है.
शनिवार को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में सरीना ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को लगातार सेट में 6-4, 6-4 से पराजित किया.
इसके साथ ही सरीना दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी भी बन गई हैं.
सरीना ओपन एरा में सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं. ये उनका 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. इससे पहले सरीना ने जर्मनी की स्टेफ़ी ग्राफ़ के 22 ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले, सरीना ने सेमीफ़ाइनल में मिरजाना लुसिच-बारोनी को सिर्फ 50 मिनट में 6-2, 6-1 से पराजित किया था, जबकि उनकी बड़ी बहन वीनस ने कोको वांदेवेघे को 6-7, 6-2, 6-3 से मात देकर फ़ाइनल में जगह पक्की की थी.
2009 के बाद वीनस पहली बार किसी बड़ी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुंची हैं.
दोनों बहनें आठ साल बाद फ़ाइनल में आमने-सामने थी. ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में सरीना और वीनस के बीच ये नौवीं टक्कर थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












