रूसी चेस मास्टर की बाल्कनी से गिरकर मौत

इमेज स्रोत, Ruchess.RU
रूस के चेस मास्टर यूरी येलिसयेव की मॉस्को के एक अपार्टमेंट की 12वीं मंज़िल की बाल्कनी से गिरकर मौत हो गई है.
उनके दोस्त ग्रैंडमास्टर दानील दुबोव ने कहा कि येलिसयेव एक दूसरी बाल्कनी में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिसल गए.
ख़बरों के मुताबिक 20 वर्षीय येलिसयेव पारकॉर के खेल का भी अभ्यास करते थे. इस शहरी खेल में छतों, अहातों और दूसरे मानव निर्मित अवरोधों को पार किया जाता है.
2012 में वे विश्व जूनियर चैंपियन बने और 17 साल की उम्र में ग्रैंड मास्टर बन गए.
उन्होंने 2016 की मॉस्को ओपन प्रतियोगिता जीती थी और रूसी ग्रैंडमास्टर्स में उन्हें 42वीं वरीयता हासिल थी.
उनकी विश्व रैंकिंग 212 थी.








