आकाशवाणी के ट्वीट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, EPA

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आकाशवाणी के एक ट्वीट को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

गुरुवार को किए गए इस ट्वीट को हालाँकि बाद में आकाशवाणी ने कुछ ही घंटों बाद हटा लिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आकाशवाणी के ट्वीट पर बयान दिया है.

सुरजेवाला ने आकाशवाणी के ट्वीट की तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया था, "वह पहले क्यों डर गए थे? आरएसएस को बदनाम करने की हिम्मत उनमें फिर कहाँ से आ गई? उन्हें बयानों पर कायम रहना चाहिए."

महात्मा गांधी की हत्या को लेकर आरएसएस पर एक चुनावी सभा में दिए बयान पर मानहानि का मुक़दमा झेल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ही कहा था कि वह अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगे.

राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राहुल अपने बयान, ''आरएसएस के लोगों ने गांधी को गोली मारी'' पर क़ायम हैं और बने रहेंगे.

राहुल गांधी ने 6 मार्च, 2014 को महाराष्ट्र के भिवंडी इलाक़े में एक चुनावी रैली में कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने की थी.

कांग्रेस ने इसे अक्षम्य एवं शर्मनाक करार दिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू से सवाल किया कि क्या सरकारी प्रसारक को भगवा एजेंडा का प्रचार करने की अनुमति दी जा रही है. सुरजेवाला ने कहा, "टिप्पणियां जल्दबाज़ी में हटा ली गई हैं, लेकिन प्रसारक आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है..."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)