'कोर्ट के आगे बिल्ली हैं राहुल गांधी'

इमेज स्रोत, EPA
आरएसएस को महात्मा गांधी की हत्या का दोषी ठहराने के मामले में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा.
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने नहीं कहा था कि 'आरएसएस ने एक संस्था के तौर पर महात्मा गांधी की हत्या की, बल्कि ये कहा था कि इसके साथ जुड़े लोगों ने उनकी हत्या की थी.'
राहुल गांधी के इस बयान के बाद ट्विटर पर कुछ देर तक 'राहुल गांधी' और 'पप्पू मुकर गया' ट्रेंड करता रहा.
कई लोग इसे लेकर ट्विटर पर अपनी टिप्पणियां पोस्ट कर रहे हैं.

कांग्रेस ने कपिल सिब्बल का बयान लिखा, "यह भी लिखा हुआ है कि गांधी जी की मौत के बाद आरएसएस ने मिठाई बांटी थी. यह एक ऐतिहासिक तथ्य है."
आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान ने लिखा, "आरएसएस एक सोच है. इस सोच ने ही महात्मा गांधी का हत्या की."

सुजीत प्रधान ने लिखा, "अब राहुल गांधी कहेंगे कि असल में नाथुराम गोडसे की मौत के लिए महात्मा गांधी ज़िम्मेदार थे."
कमलेश ने लिखा, "तो आज राहुल गांधी ने वो चीज़ कर दी जिसके लिए अरविंद केजरीवाल एक मास्टर की तरह जाने जाते हैं. वो है यू-टर्न लेना."

किशोर ने लिखा, "राहुल गांधी को लगता है कि वे राजनीति के मामले में शेर हैं लेकिन कोर्ट के आगे वो मात्र एक बिल्ली हैं."
प्रियंका ने लिखा, "आज राहुल गांधी ने जो किया वह सही था. जो भी उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं वो ग़लत हैं. आरएसएस इतने के लायक नहीं है. उन्हें यह ड्रामा अच्छा लगता है."

विनय कुमार डोकानिया ने लिखा, "सही में राहुल गांधी ने तो अपनी बात बोली ही नहीं. बस मीडिया पूरी कहानी तो ऐसे घुमा रही है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












