'पाक से अच्छे रिश्ते चाहना देशद्रोह है तो पीएम पर केस चले'

इमेज स्रोत, RAMYA TWITTER HANDLE

कन्नड़ अभिनेत्री और राजनेता राम्या ने पाकिस्तान के बारे में दिए अपने बयान पर माफ़ी मांगने से इनकार किया है.

पाकिस्तान के बारे में एक सकारात्मक टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की शिकायत अदालत में की गई है.

राम्या का असल नाम दिव्या स्पंदन है और उन्होंने इस्लामाबाद में कहा था, "पाकिस्तान नर्क नहीं है. यहां के लोग हमारे जैसे ही हैं."

उनकी ये टिप्पणी दरअसल भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान के जवाब में थी जिन्होंने पाकिस्तान की तुलना नर्क से की थी.

राम्या की इस टिप्पणी के बाद उनके गृह राज्य कर्नाटक के एक वकील ने गंभीर आपत्ति जताई है और कोर्ट में दी एक निजी शिकायत में उनके खिलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा चलाने की मांग की है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता हैं.

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता हैं.

इस मामले में सुनवाई 27 अगस्त को होगी.

राम्या पहले कांग्रेस की नेता थीं.

राम्या से जुड़े इस विवाद पर कांग्रेस उनका समर्थन करती नज़र आ रही है. पीटीआई के अनुसार पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अगर पाकिस्तान से बेहतर संबंध की बात करना देशद्रोह है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "अगर पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहना देशद्रोह है तो पहला मुकदमा तो प्रधानमंत्री के खिलाफ़ दायर होना चाहिए जो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात करने के लिए अपना कार्यक्रम बदलकर उनके घर पहुंच गए थे."

इससे पहले राम्या ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "ये बहुत दुखद है. लेकिन आज देश में यही हो रहा है. अभिव्यक्ति की आजादी पर देशद्रोह की तलवार लटका दी गई है. अफसोस है कि इस कानून का बेजा इस्तेमाल हो रहा है. व्यक्तिगत तौर पर मैं अभिव्यक्ति की आजादी की पक्षधर हूं. लेकिन भाजपा सरकार उस अधिकार को छीन लेना चाहती है."

राम्या के खिलाफ कथित तौर पर देशद्रोह की शिकायत होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

उनके पाकिस्तान का पक्ष लेने पर कुछ लोगों ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

ट्विटर यूजर भैरब नायक अपने ट्विटर हैंडल ‏@bhairabchnayak से लिखते हैं, "राम्या एक काम करो कि अपने साथ सारे कन्नड़वासियों को लेकर तुम हमेशा के लिए पाकिस्तान चली जाओ."

इमेज स्रोत, TWITTER

सोनम महाजन ने ट्विटर हैंडल ‏@AsYouNotWish से ट्वीट किया, "राम्या के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का मैं समर्थन करती हूं. नहीं, पाकिस्तान अच्छा देश नहीं है. यह रोज हमारे जवानों को मौत देता है."

उन्होंने लिखा, "हां. पाकिस्तान नर्क नहीं है, ये स्वर्ग है. यह वहां रहने वाले आतंकवादियों के लिए सचमुच एक स्वर्ग है."

यूजर D_G अपने ‏@praeoeo से लिखते हैं, "राम्या को कुछ साल के लिए पाकिस्तान भेज दो. क्यों भारत में रहना और पाकिस्तान के लिए दुआ करना."

‏हालांकि कई लोगों ने राम्या का समर्थन भी किया है..

इमेज स्रोत, EPA

@MangoBwoy ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "पाकिस्तान एक अच्छा मेजबान है, ऐसा कहने पर देशद्रोह का आरोप? फिर तो मोदी नवाज शरीफ के जन्मदिन में गए थे और उन्हें साड़ी भी गिफ्ट की थी, तो मोदी को फांसी दे दो."

बीफर्स्ट नाम से एक यूजर ने ‏@InBFirst से ट्वीट किया है, "मैं बांग्लादेश को प्यार करता हूं. श्रीलंका को भी. बेशक मैं भारत को नहीं छोड़ूंगा. ये मेरा वतन है. और मैं अपने कुत्ते को भी छोड़ कर नहीं जा रहा हूं."

अमित कुमार ‏@amitkumar13557 से लिखते हैं, "देशद्रोह का कानून तो अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का हथियार बन गया है."

इमेज स्रोत, TWITTER

तहशीन पूनावाला ‏@tehseenp ने लिखा, "राम्या के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत पर मैं हतप्रभ हूं. वो बिलकुल सही कह रही हैं. मैं तो ये कहूंगा कि पाकिस्तान को नर्क कहने वाले मनोहर पर्रिकर मूर्ख हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)