एमनेस्टी इंटरनेशनल पर देशद्रोह का मामला दर्ज

इमेज स्रोत, nc
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बेंगलुरू से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बेंगलूरू पुलिस ने एमनेस्टी इंटरनेशनल और उसके सेमिनार में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने वालों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की. शिकायत में शनिवार को ''ब्रोकन फैमिलीज़'' के नाम से रखे गए सेमिनार में आयोजकों और भाग लेने वालों पर देशद्रोह के नारे लगाने के आरोप लगाए गए हैं.
बेंगलूरू पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त(क़ानून एवं व्यवस्था) चरन रेड्डी ने बीबीसी हिन्दी को बताया, ''शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 और 154 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हमने आयोजकों या शामिल लोगों में से किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है, लेकिन जांच पूरी करने के बाद ये कार्रवाई होगी.''

इमेज स्रोत, AFP
एमनेस्टी इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक अकबर पटेल ने कहा, ''संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने वाले कार्यक्रमों को अब भारत विरोधी और आपराधिक क़रार दिया जा रहा है. पुलिस भी आयोजन स्थल पर आमंत्रित थी. हमारे ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करना और देशद्रोह का मामला दर्ज करना इस बात को दर्शाता है कि भारत में मौलिक अधिकारों और आज़ादी में विश्वास में कमी है.''
शनिवार को बेंगलूरु में आयोजित एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक कार्यक्रम में कई कश्मीरी परिवारों को बुलाया गया था.

इमेज स्रोत, AFP
विवाद तब उठा जब इस कार्यक्रम में इन परिवारों ने कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की बात की और आरोप लगाया कि भारतीय सेना वहां के लोगों को तंग करती है.
चर्चा के दौरान कार्यक्रम में मौजूद कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने अपनी बात रखी और सेना का समर्थन किया.
माहौल तब और गरमा गया जब कथित तौर पर भारत विरोधी और कश्मीर की आज़ादी के नारे लगने लगे. तब वहां मौजूद दूसरे संगठन ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
हिंसा और माहौल बिगड़ने के डर से तब पुलिस ने कार्यक्रम को रुकवा दिया.

इमेज स्रोत, Imran Qureshi
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भेजे एक ख़त में उन्होंने लिखा, "कार्यक्रम में भारतीय सेना मुर्दाबाद, भारतीय सेना वापस जाओ, लेंगे-लेंगे भारत से आज़ादी लेंगे जैसे नारे लगे. ऐसे राष्ट्रविरोधी कार्यक्रम के आयोजकों के ख़िलाफ़ एक्शन लिया जाना चाहिए."
येदुरप्पा ने आगे कहा, "यहां बिलकुल वैसा हुआ जैसा जेएनयू में हुआ था."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












