अब्बास से पूछ लीजिए जो नूपुर शर्मा ने बोला वो ग़लत है या नहीं- ओवैसी

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर एक ब्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अब्बास नाम के एक शख़्स का ज़िक्र किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग में अपनी मां हीराबेन का ज़िक्र करते हुए लिखा था, "मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती हैं. घर में जगह भले कम हो लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है. हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था जिसमें मेरे पिताजी के बहुत क़रीबी दोस्त रहा करते थे. उनका बेटा था अब्बास."
"दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा. हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं. त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे. उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था."

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया पर छाया हुआ है अब्बास
सोशल मीडिया पर 'अब्बास' कल से ही ट्रेंड में है. अब्बास को लेकर विभिन्न राजनेताओं ने टिप्पणी की है. ट्विटर पर अब्बास को लेकर अभी तक 50 हज़ार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं.
एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में अब्बास को लेकर पीएम मोदी से अपील की है.
ओवैसी ने कहा है, "पीएम मोदी अपने दोस्त अब्बास से पूछ लीजिए कि जो नूपुर शर्मा ने बोला, वो आपत्तिजनक है या नहीं."
ओवैसी ने कहा, "पीएम मोदी ने अब्बास का ज़िक्र किया है. आठ साल के बाद प्रधानमंत्री को अपना दोस्त याद आया. बहुत अच्छा... पहले आपका ऐसा कोई दोस्त था, नहीं मालूम था. पीएम ने कहा कि उनके दोस्त अब्बास अपने पिता की मृत्यु के बाद उनके घर आकर रहने लगे. ईद के दिन उनके लिए पकवान बनाए जाते थे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहूंगा कि अगर अब्बास साहब हैं, तो उनको बुला लीजिए.
वो आगे कहते हैं, "अब्बास साहब को बुलवा लीजिए और उन्हें ओवैसी और दूसरे लोगों का भाषण दिखा दीजिए. उनसे पूछिए कि ये लोग सही कह रहे हैं, या झूठ कह रहे हैं. अगर अब्बास के दिल में अब्बास अलमदार की मोहब्बत होगी तो वो कहेंगे कि ये तमाम लोग सच बोल रहे हैं."
पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "आप अब्बास से पूछ लीजिए, अगर आप नहीं तो मुझे पता दे दीजिए मैं उनके पास चला जाता हूं, मैं उनसे पूछूंगा कि पैग़ंबर मोहम्मद के बारे में नूपुर शर्मा ने जो कहा वो आपत्तिजनक है या नहीं."
ओवैसी के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राजद जैसी पार्टियों के नेताओं ने भी ट्विटर पर अब्बास को लेकर ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "कहानी में अब्बास आ गया है, मस्तान भी आ सकता है."
चार बार कांग्रेस से विधायक रहे मुकेश शर्मा ने ट्वीट किया है, "अब्बास का इंटरव्यू मास्टर स्ट्रोक होगा देखते हैं कब....!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत लिखते हैं, "गांधी जी के बचपन का एक मुस्लिम दोस्त था जिसका नाम शेख़ महताब था, गांधी जी की माता स्वर्गीय पुतलीबाई शेख़ महताब का बहुत ख़याल रखती थीं. गांधी जी ने स्वयं ये सब लिख कर बहुत पहले लिख कर गये हैं. मेरी इस बात का मोदी जी और #अब्बास से कोई लेना देना नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कांग्रेस पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से भी अब्बास को लेकर ट्वीट किये गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के नेता अनीस राजा लिखते हैं, "अभी तक देश की जनता केतली और डिग्री ढूंढ रही थी, आज से अब्बास को भी ढूंढेगी."
आरजेडी पटना के हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "शुक्र है मोदी जी आपको बचपन का साथी अब्बास याद तो आया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
राजनेताओं के अलावा कई पत्रकारों और दूसरे लोगों ने भी अब्बास को लेकर ट्वीट किये हैं और सवाल पूछे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
पत्रकार दीपक शर्मा ने लिखा है कि, 'उम्मीद है अब्बास के बारे में हमें और भी ताज़ा जानकारियां मिलेंगी.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
अजित अंजुम ने लिखा है, "#अब्बास भाई, आप जहां भी हैं, आप तक मेरा सलाम पहुंचे. काश! आपसे कभी मिल पता. समझ पाता कि दोस्त की संगति का किस पर कितना असर पड़ा?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
दीपल त्रिवेदी नाम की एक ट्विटर यूज़र ने फ़ोटो ट्वीट करते हुए उन्हें पीएम मोदी का दोस्त अब्बास बताया है. दीपल ने अब्बास के बारे में जानकारी साझा की है.
लिखा है, "यह अब्बास भाई हैं, जिनका ज़िक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में किया. वह गुजरात सरकार के फ़ूड एंड सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट से रिटायर हुए हैं और अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
रियाज़ ख़ान नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है- "अब बस अब्बास, नो मोर बकवास."
नंदिता ठाकुर नाम की एक ट्विटर यूज़र ने भी अब्बास हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
उन्होंने लिखा है, "लोग अब्बास जी का सिर्फ़ इसलिए मज़ाक उड़ा रहे हैं क्योंकि मोदी ने अपने ब्लॉग में उनका नाम लिखा है. बहुत से लोगों के साथ यह दिक़्क़त है कि वे ये समझते हैं कि अगर आप बीजेपी से हैं, आरएसएस से हैं तो आपको मुस्लिमों को नापसंद करना ही होगा."
एक अख़बार ने दावा किया है कि अब्बास, पीएम मोदी के छोटे भाई के सहपाठी थे.
अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने अब्बास के बारे में प्रधानमंत्री मोदी के भाइयों से बात की है.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि मोदी के भाइयों ने बताया कि अब्बास मियांजीभाई रामसाणा मोमिन गुजरात में मेहसाणा ज़िले के केसिंपा गाँव में रहते थे. वो उन्हें 'परिवार के सदस्य' के तौर पर याद करते हैं.
अख़बार लिखता है कि अब्बास और पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई पंकजभाई सहपाठी थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















